अजमेर. विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रतापगढ़ में बिजली उपकरणों में हेराफेरी के मामले में सभी सर्किलों की मटेरियल ऑडिट का निर्णय लिया है. इस प्रकरण में पिछले सप्ताह 3 अधिकारी व 3 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था.
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक बीएस भाटी ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास मटेरियल के कम आपूर्ति और अनुचित वितरित का मामला सामने आया था. इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने मुख्य लेखाधिकारी (ऑडिट) को प्रतापगढ़ वृत्त के सर्किल स्टोर और सभी सब-डिवीजनों के ऑडिट के आदेश दिए हैं.
मुख्य लेखाधिकारी को अपनी ऑडिट रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को 15 दिन में प्रस्तुत करनी होगी. उन्होंने बताया कि इस ऑडिट में सर्किल स्टोर में मटेरियल की प्राप्ति व मटेरियल को जारी करना, सब-डिवीजन में सर्किल स्टोर से मटेरियल की प्राप्ति, एमए एस खाता, मटेरियल के उपयोग में लेने व कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदारों को मटेरियल जारी करने जैसे कई विषयों की सघन जांच की जाएगी.
पढ़ें: कोरोना काल में जीवन की ढाल है मास्क, वैक्सीन समझकर करें उपयोग - जिला कलेक्टर
साथ ही अगर ऑडिट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की अनियिमित्ता पायी जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं ठेकेदार के दोषी पाए जाने पर उसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट में करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये है मामला...
बता दें कि अजमेर विद्युत वितरण निगम ने प्रतापगढ़ में स्टोर और सब डिवीजन के सामान में हेराफेरी का खुलासा किया था. मामले में सामने आया था कि तीन अफसरों और तीन कर्मचारियों ने सप्लाई फर्म से सांठगांठ कर कनेक्शन देने के काम आने वाली सब स्टेशन सेट में हेराफेरी की है. साथ ही निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के इस गंभीर मामले की जांच में खुलासा हुआ तो सभी को निलंबित कर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई थी. वहीं फर्म के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी.