अजमेर. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से निपटने के लिए और अधिकारियों को सूचनाएं देने के लिए बनाए गए कोविड-19 व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील फोटो पोस्ट मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री और दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि पूरा मामला रविवार का है, जब कोविड-19 प्रशासनिक ग्रुप में जिला कलेक्टर विश्वास शर्मा के पीए मनोज विश्वकर्मा द्वारा अश्लील फोटो पोस्ट कर दी गई थी. जिसके बाद मामले को गंभीर लेते हुए जिला कलेक्टर ने पीए मनोज को पीए सेल से हटा दिया है. साथ ही मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है. इस मामले में दक्षिण विधायक भदेल जिले के मुखिया जिला कलेक्टर पर भी कार्रवाई की मांग कर रही है.
पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत
विधायक भदेल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला प्रशासन के ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट करना बेहद गंभीर मामला है. वहीं स्वयं जिला कलेक्टर उस ग्रुप में मौजूद हैं, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी भी बराबर की है. इस तरह की फोटो से ग्रुप में मौजूद महिला अधिकारियों की इज्जत भी तार-तार हुई है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में प्रशासन बेलगाम होता हुआ नजर आ रहा है और महिलाओं पर भी अत्याचार बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. अश्लील फोटो पोस्ट मामले में वह मुख्यमंत्री गहलोत से मांग करती है की इस मामले में जिला कलेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई को अमल में लायी जाए. गौरतलब है कि रविवार को जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट की गई थी.