अजमेर. शहर के सदर कोतवाली थाने में रविवार को धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए मुंबई निवासी पीड़ित आशीष वर्मा ने बताया कि अजमेर में उनकी नवरत्न ज्वेलर्स के नाम से दुकान है.
निपुण गोयल नाम का व्यक्ति उनके पास आया और दिल्ली में ग्राहक को ज्वेलरी दिखाने के नाम पर उनसे 24 लाख रुपए की ज्वेलरी ले गया. मथुरा निवासी निपुण गोयल उनका पुराना परिचित था.
इसीलिए उन्होंने उस पर विश्वास करके उसे ज्वेलरी दे दी लेकिन ज्वेलरी ले जाने के बाद से ही निपुण ने आशीष के फोन कॉल उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद निपुण उनसे कह कर गया था कि वह चार-पांच दिन में ही इस ज्वेलरी का सौदा पक्का कर उन्हें पैसा दे देगा. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.
इस वजह से उन्होंने सदर कोतवाली थाने में निपुण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, सदर कोतवाली थाना एएसआई पूरणमल ने बताया इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
अजमेर में कोविड-19 जागरूकता वैक्सीनेशन के लिए किया गया प्रेरित, बाटे गए मास्क
जिला प्रशासन अजमेर की ओर से कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बुजुर्गों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया. नगर निगम अजमेर, मिशन सिस्टर्स ऑफ अजमेर और इंडियन ग्रुप अजमेर की ओर से पार्षद नरेंद्र तुनवाल के नेतृत्व में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों से जनसंपर्क कर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया.