अजमेर. जिले में इन दिनों लगातार ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. शातिर ठग बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नए सामने आए मामले में शातिर ठग ने खुद को जर्मनी का डॉक्टर बताकर एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके खाते से करीब 16 लाख रुपये निकाल लिए.
पीड़िता अजमेर के प्रगति नगर कोटरा इलाके की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि दोनों की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली गई और फिर शातिर ने ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. महिला से दोस्ती के दौरान शातिर ने उसका भरोसा जीतने के लिए एक कीमती गिफ्ट भी भेजवाया था. इसके बाद शातिर ने उससे डेढ़ लाख रुपये लिए और फिर धीरे-धीरे उसके खातों की जानकारी लेकर रुपये निकालता रहा.
पढ़ें:खाद्य सुरक्षा कानून की पालना नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
वहीं, जब पीड़िता को आभास हुआ कि वो ठगी की शिकार हुई है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद महिला ने क्रिश्चियनगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि पीड़िता के खाते से करीब 16 लाख रुपये निकाले गए हैं. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि आरोपी आखिर कौन है. पीड़िता की सिर्फ फेसबुक के जरिए ही शातिर ठग से बातचीत हुई थी. अपने आप को जर्मनी का डॉक्टर बताने वाले शातिर ठग ने महिला के खाते से धीरे धीरे करीब 16 लाख रुपये निकाले हैं. अब पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कहां का रहने वाला है. साथ ही मामले में बताया जा रहा है कि जिस खाते में पैसे गए हैं, वो भारतीय अकाउंट ही है.