अजमेर. सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पाबंदी लगाए जाने के बाद नाराज युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला सामने आया है. जहां वायरल पोस्ट दरगाह कमेटी के पास में पहुंची. बताया जा रहा है कि इस पोस्ट में दरगाह कमेटी के लिए भी विवादास्पद टिप्पणी लिखी गई है. इस मामले में कमेटी ने दरगाह थाने को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
बता दें, कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 31 मार्च तक लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. जिस पर एक शख्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल दिया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल होने पर दरगाह क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः Corona : राजस्थान के सबसे संक्रमित शहर में नसीहत देने वाले खुद बने लापरवाह
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी नाजिम शकील अहमद ने झूठी पोस्ट डालकर लोगों को गुमराह करने के मामले में दरगाह थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस भड़काऊ भाषण वाले पोस्ट से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है.