अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में विवाहिता को जहर देकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पक्ष की रिपोर्ट पर पति सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
भूनाबाय निवासी मंजू ने बताया, उसकी 19 वर्षीय बेटी मोनिका की अचानक हालत बिगड़ गई और उसे जेएलएन अस्पताल भिजवा दिया गया. जब वह अपनी बेटी से मिलने गई तो उसने अपने पति पर केसरगंज में जूस में जहर देने की बात कही. इसके कुछ समय बाद उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया. मंजू ने कहा, पूर्व में भी उसकी बेटी को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया, जिसके निशान भी उसके गर्दन पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, फाई सागर रोड निवासी उसके पति के पूर्व में भी पत्नी और बच्चे हैं, लेकिन उसने झूठ बोलकर उससे विवाह किया. मंजू ने इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी का हाथ होने का भी आरोप जड़ा है.
यह भी पढ़ें: बकरियां चराने गई युवती से दुष्कर्म के बाद ढाई लाख रुपए मांगने के मामले में 'शैतान' गिरफ्तार
सिविल लाइन थानाधिकारी अरविंद चारण ने बताया, घटना क्लॉक टावर थाना क्षेत्र की होने के कारण पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी करवाया गया है. इससे पहले पीहर पक्ष ने मोर्चरी में जमकर हंगामा किया था, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर शांत करवाया.
पोस्टमार्टम के बाद मृतका की मां मंजू एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसपी ऑफिस में मंजू की तबीयत बिगड़ गई और वह गश खाकर गिर गई, जिससे बेहोश भी हो गई बाद में उसे होश आने पर परिजन घर ले कर गए.