अजमेर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. मंगलवार को जिले में 79 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं दो बुजुर्ग मरीजों की कोरोना ने जान ले ली है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,717 पहुंच गया है. वहीं 60 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने और मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना किया जा रहा है. वहीं दूसरी और जिले में कोरोना की जांचे बढ़ाकर कोरोना संक्रमित मरीजों को डिटेक्ट किया जा रहा है.
पढ़ेंः अलवर: अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां
मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने जिले के हर उपखंड क्षेत्र में संचालित कोविड-19 सेंटर में मरीजों को रखने के लिए क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में 960 मरीजों के रखने की क्षमता कोविड-19 सेंटर की है. इसको बढ़ाकर 2 हजार किया जाएगा. पूर्व में चल रहे सभी कोविड-19 में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. शहर में आयुर्वेद अस्पताल और कायड़ में 175 मरीजों की क्षमता है इसको बढ़ाकर 225 की जा रही है.
पढ़ेंः Special: भरतपुर के 38 निजी अस्पताल आए आगे, कोरोना मरीजों के उपचार के लिए तैयार
वर्तमान में यहां 28 मरीज भर्ती है. इसके अलावा ब्यावर में 9, केकड़ी में 14 और किशनगढ़ में 13 मरीज कोविड-19 सेंटर में है. कुल 54 मरीज कोविड-19 सेंटर्स रह रहे हैं. इनके अलावा जिले में 491 कोरोना संक्रमित मरीज अपने घरों में होम आइसोलेट किए गए हैं. वहीं 40 से अधिक मरीज अन्य जिलों के अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 500 बेड का अस्पताल जिसमें 100 बेड वेंटिलेटर युक्त रखने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं, जहां गंभीर मरीजों को रखा जाएगा. कोरोना से बचाव को लेकर जहां आमजन में चिंता बनी हुई है. वहीं प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयासरत है.