ETV Bharat / city

अजमेर : अनलॉक के बाद भी व्यापारी नाखुश, जानिए क्यों - Ajmer unlock merchant organization demand

अनलॉक का बेसब्री से इंतजार कर रहे व्यापारियों को फिलहाल राहत मिलती कम ही नजर आ रही है. राजस्थान सरकार ने जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है उन जिलों में सुबह 11:00 बजे तक समस्त दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं.

Ajmer Merchant Protest
अनलॉक के बाद भी व्यापारी खुश नहीं
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:31 PM IST

अजमेर. इस कड़ी में अजमेर जिला प्रशासन ने अजमेर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक लेकर व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से प्रस्ताव लिए हैं. व्यापारी संगठनों ने एक राय होकर दुकानें खोलने का समय 11:00 से 5:00 तक करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है.

अनलॉक के बाद भी व्यापारी खुश नहीं

बंदिशें रास नहीं आ रही

अनलॉक की सूचना से व्यापारियों में खुशी है लेकिन सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक दुकानें खोलने की बंदिश व्यापारियों को रास नहीं आ रही है. सुबह 11:00 तक समस्त दुकाने खोलेजाने के राज्य सरकार के निर्देश से व्यापारी नाखुश हैं.व्यापारियों का विरोध प्रशासन के साथ हुई बैठक में भी देखने को मिला.

सुबह 11 बजे तक दुकान खोलने का औचित्य नहीं

व्यापारियों का तर्क था कि सुबह 11:00 बजे तक समस्त दुकाने खोले जाने का कोई औचित्य नहीं है. उनका कहना था कि ऐसी कई दुकान और प्रतिष्ठान है जहां ग्राहकी की शुरूआत ही 11:00 बजे बाद होती है. सुबह के समय केवल खाने पीने से संबंधित दुकानें ही चल पाएंगी. इस दौरान अन्य दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आएगा. इससे दुकानदारों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

समय परिवर्तन की मांग

एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ और समस्त इंसीडेंट कमांडर के साथ हुई व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों की ओर से मिले प्रस्ताव जिला प्रशासन ने लिए हैं. एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि व्यापारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 जून से सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक दुकानें खोलने के लिए तैयार हैं. लेकिन व्यापारियों की मांग है कि दुकानें खोलने का समय में परिवर्तन किया जाए. व्यापारियों से मिले प्रस्ताव को ले लिया गया है और इसे शीघ्र ही राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा.

पढ़ें- SPECIAL : अच्छा मजाक है : डेढ़ दर्जन गांव में मोबाइल नेटवर्क ही नहीं..कैसे हो वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

व्यापारियों का तर्क

इधर प्रशासन और व्यापारियों की बैठक में शामिल कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी वर्ग काफी परेशान था. व्यापारी चाहते हैं कि उनकी दुकाने 11:00 से शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए. जैन का कहना है कि दो प्रकार के व्यापार होते हैं इनमें कुछ दुकानों और प्रतिष्ठानों में सुबह 11:00 बजे तक व्यापार हो जाता है. लेकिन कुछ व्यापार ऐसे भी हैं जो 11:00 बजे से रात तक जारी रहते हैं. इनमें कपड़ों के शोरूम, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने फिलहाल व्यापारियों की मांग सरकार के पाले में डाल दी है.

समाधान करना ही होगा

व्यापारी संगठन के पदाधिकारी हरीश गिदवानी ने बताया कि 3 दिन व्यापारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुबह 11:00 बजे तक अपनी दुकान खोलेंगे. इसके बाद 3 दिन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने कहा कि व्यापारी राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन राज्य सरकार को भी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना होगा. अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन लाल गुप्ता ने कहा कि सुबह 11:00 बजे तक ही दुकानें खोले जाने के आदेश प्रशासन की ओर से व्यापारियों पर थोपे गए हैं. व्यापारी इसका विरोध करते हैं. इस संबंध में व्यापारियों ने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को भी ज्ञापन सौंपा है. गुप्ता ने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करेंगे. लेकिन दुकान खोले जाने के समय में परिवर्तन करने की मांग व्यापारियों की बरकरार रहेगी.

JLN मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं

जेएलएन मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों का अध्ययन सुचारू रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आरम्भ की गई हैं. जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने बताया कि कॉलेज के समस्त मेडिकल टीचर को ऑनलाईन केन्द्रीकृत कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

Ajmer Merchant Protest
JLN मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं

लॉकडाउन की परिस्थिति के चलते हुए इस समय मेडिकल छात्र-छात्राएं कॉलेज नहीं आ रहे हैं. उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पहल कर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से विधिवत अनुमति लेकर महाविद्यालय में केन्द्रीकृत ऑनलाईन कक्षाओं को प्रारम्भ करने की कवायद शुरू की है.

अजमेर. इस कड़ी में अजमेर जिला प्रशासन ने अजमेर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक लेकर व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से प्रस्ताव लिए हैं. व्यापारी संगठनों ने एक राय होकर दुकानें खोलने का समय 11:00 से 5:00 तक करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है.

अनलॉक के बाद भी व्यापारी खुश नहीं

बंदिशें रास नहीं आ रही

अनलॉक की सूचना से व्यापारियों में खुशी है लेकिन सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक दुकानें खोलने की बंदिश व्यापारियों को रास नहीं आ रही है. सुबह 11:00 तक समस्त दुकाने खोलेजाने के राज्य सरकार के निर्देश से व्यापारी नाखुश हैं.व्यापारियों का विरोध प्रशासन के साथ हुई बैठक में भी देखने को मिला.

सुबह 11 बजे तक दुकान खोलने का औचित्य नहीं

व्यापारियों का तर्क था कि सुबह 11:00 बजे तक समस्त दुकाने खोले जाने का कोई औचित्य नहीं है. उनका कहना था कि ऐसी कई दुकान और प्रतिष्ठान है जहां ग्राहकी की शुरूआत ही 11:00 बजे बाद होती है. सुबह के समय केवल खाने पीने से संबंधित दुकानें ही चल पाएंगी. इस दौरान अन्य दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आएगा. इससे दुकानदारों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

समय परिवर्तन की मांग

एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ और समस्त इंसीडेंट कमांडर के साथ हुई व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों की ओर से मिले प्रस्ताव जिला प्रशासन ने लिए हैं. एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि व्यापारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 जून से सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक दुकानें खोलने के लिए तैयार हैं. लेकिन व्यापारियों की मांग है कि दुकानें खोलने का समय में परिवर्तन किया जाए. व्यापारियों से मिले प्रस्ताव को ले लिया गया है और इसे शीघ्र ही राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा.

पढ़ें- SPECIAL : अच्छा मजाक है : डेढ़ दर्जन गांव में मोबाइल नेटवर्क ही नहीं..कैसे हो वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

व्यापारियों का तर्क

इधर प्रशासन और व्यापारियों की बैठक में शामिल कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी वर्ग काफी परेशान था. व्यापारी चाहते हैं कि उनकी दुकाने 11:00 से शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए. जैन का कहना है कि दो प्रकार के व्यापार होते हैं इनमें कुछ दुकानों और प्रतिष्ठानों में सुबह 11:00 बजे तक व्यापार हो जाता है. लेकिन कुछ व्यापार ऐसे भी हैं जो 11:00 बजे से रात तक जारी रहते हैं. इनमें कपड़ों के शोरूम, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने फिलहाल व्यापारियों की मांग सरकार के पाले में डाल दी है.

समाधान करना ही होगा

व्यापारी संगठन के पदाधिकारी हरीश गिदवानी ने बताया कि 3 दिन व्यापारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुबह 11:00 बजे तक अपनी दुकान खोलेंगे. इसके बाद 3 दिन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने कहा कि व्यापारी राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन राज्य सरकार को भी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना होगा. अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन लाल गुप्ता ने कहा कि सुबह 11:00 बजे तक ही दुकानें खोले जाने के आदेश प्रशासन की ओर से व्यापारियों पर थोपे गए हैं. व्यापारी इसका विरोध करते हैं. इस संबंध में व्यापारियों ने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को भी ज्ञापन सौंपा है. गुप्ता ने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करेंगे. लेकिन दुकान खोले जाने के समय में परिवर्तन करने की मांग व्यापारियों की बरकरार रहेगी.

JLN मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं

जेएलएन मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों का अध्ययन सुचारू रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आरम्भ की गई हैं. जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने बताया कि कॉलेज के समस्त मेडिकल टीचर को ऑनलाईन केन्द्रीकृत कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

Ajmer Merchant Protest
JLN मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं

लॉकडाउन की परिस्थिति के चलते हुए इस समय मेडिकल छात्र-छात्राएं कॉलेज नहीं आ रहे हैं. उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पहल कर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से विधिवत अनुमति लेकर महाविद्यालय में केन्द्रीकृत ऑनलाईन कक्षाओं को प्रारम्भ करने की कवायद शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.