अजमेर. जिले के क्लॉक टावर थाना अंतर्गत एक बार फिर सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कैसरगंज इलाके में रहने वाली महिला के घर अज्ञात चोरों ने इनवर्टर और कंप्यूटर सहित काफी माल चुरा कर ले गए. जिसकी कीमत लगभग 70 हजार बताई जा रही है. जिसके बाद पीड़िता की ओर से क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पीड़िता मंजू देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने परिचित के घर कोटा गई हुई थी. जब वो कोटा से वापस अजमेर लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले. जिस पर मैं देखकर हैरान रह गई. मंजू ने जैसे ही घर में प्रवेश किया तो घर में रखा इनवर्टर में बैटरी गायब मिली इसके अलावा कमरे में रखा कीमती कंप्यूटर भी चोरी हो गया. वहीं, पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत क्लॉक टावर थाने में दर्ज कराई है जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- अजमेर: सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखा गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान ले उड़े चोर
मंजू ने बताया चोरी हुए माल की कीमत लगभग 65 से 70 हजार रुपए है इसके अलावा घर में रखी एक्टिवा से भी चोरों ने छेड़छाड़ की है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है जिससे चोरों की निशानदेही मिल सके.
लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें...
वहीं, शहर में दिन-ब-दिन चोरी की लगातार वारदातें बढ़ती जा रही है जिस पर पुलिस अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है, जिस तरह से पुलिस बड़े-बड़े दावे करती है कि देर रात में नाकाबंदी की जा रही है और रात्रि में पुलिस द्वारा गस्त की जाती है, वह सभी बातें बेमानी साबित हो रही हैं. क्योंकि लगातार सूने मकानों को चोर निशाना बना रहे हैं और उनसे कीमती सामान चुराकर पर आप हो जाते हैं.
अजमेर में बढ़ रहे ठगी के मामले...
कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन ठगी की वारदात लगातार बढ़ रही है. वहीं, शातिर ठग आमजन की मेहनत की कमाई को हड़प रहे हैं और पुलिस है कि इन्हें दबोचने में कामयाब नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि ठगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. एक बार फिर अजमेर शहर के दो लोगों को शातिर ठगों ने अपना शिकार बना कर हजारों रुपए हड़प लिए. जिसके बाद ठगी के दो मामले अलवर गेट थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं.
अलवर गेट थाने के एसआई जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन ठगी के दो मामले दर्ज किए गए हैं. पहला मामला मदार निवासी अभिषेक मिश्रा ने दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि अभिषेक मिश्रा के पास एक फोन कॉल आया और उसकी यूपीआई आईडी में राशि होने पर उसका भुगतान करवाने का प्रलोभन दिया जिससे लालच में आकर अभिषेक ने कॉलर के बताए अनुसार दो बार लिंक पर क्लिक कर दिया जिससे उसके खाते से 11 हजार कट गए. राशि कटने का मैसेज मिलते ही उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ.
पढ़ें- अजमेर में नर्सिंगकर्मियों का विरोध प्रदर्शन, JNL अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप
इसी तरह का दूसरा मामला मदार निवासी प्रेम कुमार ने दर्ज करवाया है. प्रेम कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास एक फोन आया जिसमें खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी दी. कार्ड को शुरू करवाने के लिए कहा गया और उसकी बातों में आ गया और उसने अपना ओटीपी नंबर उसे दे दिया. जिससे एक ही बार में उसने 50 हजार अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए और दोनों की रिपोर्ट पर ठगी के मामले दर्ज कर लिए हैं औऱ जांच की जा रही है.