अजमेर. जयपुर एसीबी की ओर से अजमेर के रूपनगढ़ में की गई कार्रवाई में 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए एएसआई घासीराम चौधरी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने आरोपी एएसआई घासीराम को जेल भेजने के आदेश दिए.
वहीं इस मामले में फरार चल रहे रूपनगढ़ थाना प्रभारी सियाराम विश्नोई की लिप्तता भी सामने आई है. जहां जयपुर एसीबी फरार चल रहे थाना प्रभारी की तलाश कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए जयपुर एसीबी अधिकारी ने बताया कि परिवादी रामप्रसाद गोदारा ने रिपोर्ट दी की उसके खिलाफ पुलिस थाना रूपनगढ़ में मुकदमा दर्ज है.
जिसमें गिरफ्तारी का भय दिखा और शीघ्र जमानत करवाने को लेकर एएसआई घासीराम और रुपनगढ़ एसएचओ सिया राम विश्नोई ने 50 हजार की रिश्वत मांगी है. जहां परिवादी की ओर से दी गई शिकायत के बाद एसीबी ने मामले में सत्यापन कराने के बाद 4 तारीख को रिश्वत की राशि लेते हुए एएसआई घासीराम चौधरी को गिरफ्तार किया.