अजमेर. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी सेवा सप्ताह मनाने जा रही है. इसके लिए संगठन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. बीजेपी संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने वैशाली नगर स्थित एक होटल में जिले के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सेवा सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की.
कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों और आगामी दिनों में कोरोना महामारी के चलते बनी विषम परिस्थितियों को देखते हुए बीजेपी जिले से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं को जन सेवा कार्य में लगाने एवं जनता से जुड़ाव रखने की कवायद कर रही है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह भी मनाया जाएगा. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही गहलोत सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाकर आमजन के बीच पहुंचाने को लेकर भी विचार विमर्श हुआ.
बीजेपी मीडिया प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जहां देश भर में जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाई जा रही हैं. वहीं प्रदेश में सैंपलिंग आधी कर दी गई हैं. अस्पतालों में कोरोना मरीजों के हाल जानने वाला कोई नहीं है. इसकी आड़ में प्राइवेट अस्पताल आमजन के साथ लूट घसोट कर रहे हैं. इन तमाम मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है.
सेवा के माध्यम से बीजेपी आमजन से जुड़े रहना चाह रही है, लेकिन असल बात यह है कि आगामी दिनों में निकाय और पंचायत चुनाव होंगे. गत वर्ष जिले में निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था, लेकिन इस बार बीजेपी के सामने चुनौतियां हैं. प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है, यही वजह है कि जिले से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का जुड़ाव आमजन से रखने के उद्देश्य से बीजेपी ने सेवा कार्य को माध्यम बनाया है.
बीजेपी मीडिया प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि निश्चित रूप से चुनाव भी एक मुद्दा है. बैठकों में चुनाव को लेकर भी चर्चा होती रहती है. बीजेपी निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी भी कर रही है. बीजेपी की बैठक में संगठन मंत्री चंद्र शेखर, शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अनिता भदेल, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत सहित संगठन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.