अजमेर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बुधवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ के मार्बल एसोसिएशन ऑफिस में भव्य स्वागत किया. इस दौरान सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में नड्डा का स्वागत किया. आर के मार्बल के अशोक पाटनी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन देवीसिंह शेखावत, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर भुज सहित भाजपा विधायकों ने स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया.
पढ़ें- अजमेरः मुख्तार अब्बास नकवी ने ली अधिकारियों की बैठक, फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
नड्डा ने मार्बल व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ा है और अब वो अंतरराष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं. भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया. नड्डा ने दावा किया कि इस यात्रा के बाद भारत का सम्मान अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ा है.
नड्डा के अनुसार यह पहला मौका था, जब अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने अपने 28 मिनट के भाषण में से 20 मिनट भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात की. नड्डा के अनुसार यह पहला मौका इसलिए भी था, क्योंकि इससे पहले अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति ने कभी भारत के बारे में चार वाक्य भी नहीं कहे. नड्डा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक प्रभाव से जोड़ते हुए दावा किया कि मोदी का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ा है और अब वे अंतरराष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि अब अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत को गम्भीरता से लिया जाने लगा है. कोई भी देश भारत को नकारात्मक निगाहों से नहीं देख सकता है. नड्डा ने ब्रिटेन का उदहारण देते हुए दावा किया कि जिस पार्टी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत की खिलाफत की थी, उसे वहां की जनता ने नकार दिया और नतीजा उस पार्टी का वहां पर सफाया हो गया. नड्डा ने दावा किया कि भारत की यह नई छवि भारत को आर्थिक बुलन्दियों पर ले जाने में कारगर साबित होगी.
साथ ही नड्डा ने ये भी कहा कि पहले जब किसी राष्ट्र का राष्ट्राध्यक्ष भारत की यात्रा पर आता था तो सवाल पूछा जाता था कि यह भारत को क्या दे कर जाएगा, लेकिन अब ट्रम्प यह कहने को मजबूर हैं कि देखने वाली बात होगी की हम भारत से क्या ले जा पाएंगे.
पढ़ें- 808वां उर्स: शांतिव्यवस्था के लिए अधिकारियों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन दरगाह में पेश की चादर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सीकर में शहीद हुए सैनिक कॉन्स्टेबल को शहीद का दर्जा दे दिया गया है. परिवार को आर्थिक मदद के साथ सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. कॉन्स्टेबल की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाएगा. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मार्बल व्यवसायियों की पीड़ा बयां करते हुए मार्बल से जीएसटी कम करने की मांग की, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.