अजमेर. जिले में भाजपा संगठन के चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इंडिया मोटर चौराहा स्थित निजी कॉम्प्लेक्स में हुई बीजेपी की कार्यशाला के बाद प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री भजनलाल ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है. बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव ही जरूरी नहीं है, सब कार्यकर्ताओं की सहमति और विचार भी जरूरी होता है. इस आवश्यकता के अनुसार ही बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश का चुनाव विधिवत होगा यानी भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री भजनलाल ने संकेत दे दिया है कि संगठन के राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की नियुक्ति होने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जरूर होगा.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: चंबल नदी का 'रौद्र रूप'...कई गांव जलमग्न...जुगाड़ पर रोजमर्रा की जिंदगी
संगठन मंत्री भजनलाल ने अजमेर शहर भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठन चुनाव को लेकर हुई कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि बूथ स्तर पर समितियों के चुनाव में हर वर्ग को जोड़े जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्यशाला में मंडल चुनाव के लिए भी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अजमेर शहर से सत्तर हजार लोग भाजपा के सदस्य बने हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक भाजपा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने को लेकर जन-जागरूकता अभियान चला रही है. जिसके तहत लोगों को धारा 370 हटाने के उद्देश्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है.