अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर में कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में देवनानी ने कहा कि सदियों से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली की खुशियां एक-दूसरे के साथ बांटे, लेकिन कोरोना से बचाव का भी ध्यान रखें.
पढ़ें- गाजे-बाजे के साथ निकाला गया ढोला मारु का स्वांग, होली के रंग में रंगे लोग
देवनानी ने होली का पर्व अपने निवास पर रहकर ही मनाया. सुबह से ही कार्यकर्ताओं का उनके आवास पर आने का दौर शुरू हो गया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ रंगों से तिलक और फूलों से होली खेलकर खुशियां बांटी. ईटीवी भारत से बातचीत में देवनानी ने कहा कि कोरोना का संकट कई राज्यों में गहरा गया है. राजस्थान और अजमेर में ऐसे हालात नहीं बने, इसके लिए जरूरी है कि लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.
वासुदेव देवनानी ने कहा कि लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को जीवन का अपना अहम हिस्सा बनाए. उन्होंने कहा कि दैनिक दिनचर्या और आर्थिक गतिविधियों में भी लोग कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि अहंकार रूपी होलिका के दहन का यह त्योहार है. साथ ही प्रह्लाद जैसी भक्ति भाव को अपनाने का भी यह त्योहार है. हम सब में भक्ति भाव का है और अहंकार नष्ट हो ऐसी मैं कामना करता हूं ताकि हम अजमेर प्रदेश और देश के विकास में आगे बढ़ें.
पढ़ें- त्यौहार मनाना भी जरूरी है, लेकिन सावधानी के साथ : भदेल
देवनानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आखिरी चरण में बैठे व्यक्ति के जीवन के उत्थान में लगे हुए हैं. उनके काम में हम सहभागी बने. देश को विश्व का सिरमौर बनाने में हम भी अपनी भागीदारी निभाएं. बढ़ते हुए कोरोना के मामलों पर देवनानी ने कहा कि घर से जितना आवश्यक हो उतना ही निकलें. साथ ही बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें. इन बातों को जीवन में उतारेंगे तभी हम राजस्थान और अजमेर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकेंगे. देवनानी ने होली के पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी है.