ETV Bharat / city

कांग्रेस की गुटबाजी पर अनिता भदेल का तंज, कहा- बड़े नेता चुनावी मैदान से दूर, कार्यकर्ता खुद ही लड़ रहे चुनाव - BJP MLA Anita Bhadel

अजमेर दक्षिण भाजपा विधायक शनिवार को बीजेपी एससी मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भदेल ने दावा किया कि अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों में से 70 वार्डों में कमल खिलेगा.

Bhadel targeted Congress,  Ajmer Municipal Corporation Election
भाजपा विधायक अनिता भदेल
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 4:28 PM IST

अजमेर. पूर्व राज्य मंत्री और अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार के हथकंडे प्रदेश की सत्ता में आने के लिए अपनाए थे, उसी प्रकार अजमेर नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस हथकंडे अपना रही है. भदेल ने कहा कि अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों में से 70 वार्डों में कमल खिलने वाला है. शनिवार को भदेल भाजपा एससी मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची थी, जहां उन्होंने ये बातें कही.

अनिता भदेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भदेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी अजमेर तक फैल गई है. उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है, लेकिन कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है. कांग्रेस हमेशा कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करती आई है और काम पूरा होने पर उन्हें फेंक देती है. कांग्रेस के नेताओं का भी यही हाल है, वह कार्यकर्ताओं का उपयोग करते हैं और उन्हें बाद में फेंक देते हैं.

'कांग्रेस नेताओं को कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं है'

अनिता भदेल ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को इसकी चिंता नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश और अजमेर के नेताओं को कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस का कार्यकर्ता अकेले खुद ही चुनाव लड़ रहा है, जबकि कार्यकर्ताओं के साथ पूरी भाजपा खड़ी है. इसलिए निश्चित रूप से भाजपा यह चुनाव जीतेगी. नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का फूल खिलेगा और बोर्ड बनेगा.

पढ़ें- नेताजी पर रार, 'BJP हमारे नेताओं का जितना गुणगान कर रही है, उतना तो कभी अपने नेताओं का नहीं किया'

बता दें कि भाजपा ने अजमेर नगर निगम चुनाव में जातीय समीकरण बैठाने की कोशिश की है. यही वजह है कि अजमेर में भाजपा एससी मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. अजमेर दक्षिण एससी बाहुल्य क्षेत्र है, लिहाजा सम्मेलन के माध्यम से एससी मतदाताओं को साधने की कवायद भाजपा में की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की गुटबाजी को मुद्दा बनाकर भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराने की भी कोशिश कर रही है. यही वजह है कि अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी और चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्थिति पर बयान जारी किया है.

अजमेर. पूर्व राज्य मंत्री और अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार के हथकंडे प्रदेश की सत्ता में आने के लिए अपनाए थे, उसी प्रकार अजमेर नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस हथकंडे अपना रही है. भदेल ने कहा कि अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों में से 70 वार्डों में कमल खिलने वाला है. शनिवार को भदेल भाजपा एससी मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची थी, जहां उन्होंने ये बातें कही.

अनिता भदेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भदेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी अजमेर तक फैल गई है. उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है, लेकिन कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है. कांग्रेस हमेशा कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करती आई है और काम पूरा होने पर उन्हें फेंक देती है. कांग्रेस के नेताओं का भी यही हाल है, वह कार्यकर्ताओं का उपयोग करते हैं और उन्हें बाद में फेंक देते हैं.

'कांग्रेस नेताओं को कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं है'

अनिता भदेल ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को इसकी चिंता नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश और अजमेर के नेताओं को कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस का कार्यकर्ता अकेले खुद ही चुनाव लड़ रहा है, जबकि कार्यकर्ताओं के साथ पूरी भाजपा खड़ी है. इसलिए निश्चित रूप से भाजपा यह चुनाव जीतेगी. नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का फूल खिलेगा और बोर्ड बनेगा.

पढ़ें- नेताजी पर रार, 'BJP हमारे नेताओं का जितना गुणगान कर रही है, उतना तो कभी अपने नेताओं का नहीं किया'

बता दें कि भाजपा ने अजमेर नगर निगम चुनाव में जातीय समीकरण बैठाने की कोशिश की है. यही वजह है कि अजमेर में भाजपा एससी मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. अजमेर दक्षिण एससी बाहुल्य क्षेत्र है, लिहाजा सम्मेलन के माध्यम से एससी मतदाताओं को साधने की कवायद भाजपा में की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की गुटबाजी को मुद्दा बनाकर भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराने की भी कोशिश कर रही है. यही वजह है कि अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी और चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्थिति पर बयान जारी किया है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.