अजमेर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) की महापौर सौम्या गुर्जर (Mayor Soumya Gurjar) और पार्षदों को निलंबित करने का रोष प्रदेश भर में जताया जा रहा है. अजमेर में भी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही प्रदेश सरकार को श्रद्धांजलि दी.
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने बताया, जयपुर ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड बना, यह सरकार पचा नहीं पाई. महापौर सौम्या गुर्जर और अन्य पार्षदों का बोर्ड बना था और सौम्या गुर्जर को महापौर बनाय. महापौर सौम्या गुर्जर सहित तीन पार्षदों को निलंबित करके सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश भर में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है.
यह भी पढ़ें: शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर बना गहलोत सरकार ने एक तीर से साधे दो निशाने
वहीं महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सरिता गैना ने कहा, सरकार तानाशाह पूर्व रवैया अपना रही है, जो गलत है. सरकार को चाहिए कि वह अपने निर्णय को वापस ले. बीजेपी महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने बहन बेटियों की रक्षा करने की सरकार से मांग की है. सभी ने एक स्वर में कहा, यदि सरकार सौम्या गुर्जर सहित पार्षदों को बहाल नहीं करती है तो बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी.