अजमेर. राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश के तार ब्यावर से जुड़े हैं. मामले की जांच कर रही एसओजी के खुलासे में ब्यावर के व्यापारी और भाजपा नेता भारत मलानी का नाम सामने आया है. एसओजी टीम ने भारत मलानी को हिरासत में ले लिया है. उन्हें जयपुर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
जयपुर में एसओजी के खुलासे में सामने आया था कि राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार की गिराने की गहरी साजिश रची गई थी. एसओजी ने अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री की तस्करी से जुड़े मामले में दो मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया था.
इन नंबरों पर हुई बातचीत से सामने आया कि राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. एसओजी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि बातचीत में सरकार गिराने के अलावा नई सरकार बनाने और विधायकों की कमाई का पूरा ब्यौरा भी है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल दोनों नंबरों के संचालकों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं : विधायक खरीद-फरोख्त मामलाः कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा- भाजपा ने रची सरकार गिराने की साजिश
बताया जा रहा है कि एक नंबर उदयपुर से अशोक सिंह चौहान और दूसरा मोबाइल नंबर ब्यावर से भारत मलानी का है. ब्यावर में अजमेर रोड निवासी भारत मलानी बीजेपी से जुड़े है और ब्यावर से विधायक के टिकट के लिए कई बार वह दावेदारी भी कर चुका है.
भारत मलानी भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी एवं लघु उद्योग व्यापारी एसोसिएशन में पदाधिकारी भी रह चुके हैं. मलानी की ब्यावर में कई फैक्ट्रियां हैं. जिनमें मिनरल स्टोन फैक्ट्री और आमेट माइंस काफी फेमस है. साथ ही रियल स्टेट बिजनेस में भी मलानी काफी निवेश करते हैं. विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में भारत मलानी की नाम जुड़ने के बाद ब्यावर चर्चा में आ गया है.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के निर्दलीय विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया था. जिसके बाद राजस्थान एसओजी ने 10 जुलाई को इस मामले में एक FIR दर्ज की थी. इस FIR में कांग्रेस के दो विधायकों के भी नाम दिए गए थे. जिन्हें 20 से 25 करोड़ रुपए के प्रलोभन देने की बात भी कही गई थी.