अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज का 808 वां उर्स मुबारक बुलंद दरवाजे पर परचम नस्ब होने के साथ ही शुरू हो चुका है. 21 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा साहब के मजार पर पेश होने वाली सुनहरी चादर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की सदारत में दरगाह कमेटी और दरगाह शरीफ से जुड़ी संस्थाओं के प्रमुख व्यक्तियों को सौंपी थी.
पहले तय प्रोग्राम के अनुसार यह चादर 25 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश की जाने वाली थी. लेकिन अब शरीफ को चादर 26 फरवरी को सुबह 10 बजे पेश होगी. चादर को खुद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लेकर दरगाह शरीफ आएंगे. वहीं, तैयारियों को लेकर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान पूरे प्रोग्राम की निगरानी खुद कर रहे हैं.
पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स-: कलंदरों ने निकाला छड़ी का जुलूस, दिखाए हैरतअंगेज करतब
27 फरवरी को पेश होगी राजनाथ सिंह की चादर
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से 27 फरवरी को ख्वाजा साहब के मजार पर मखमली चादर पेश की जाएगी. जिसे सोमवार को दरगाह कमेटी सदस्य मुनव्वर खान और समाज सेवी निर्मल जैन को सौंपा गया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने सभी को ख्वाजा साहब के उर्स की मुबारकबाद पेश की और देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ की. चादर पेश करने के साथ ही बुलंद दरवाजे से देश के नाम संबोधन पढ़ा जाएगा.
सोनिया गांधी की 27 फरवरी को पेश हो सकती है चादर
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा साहब के मजार पर 8वीं बार चादर पेश की जा रही है. खादिम सैयद गनी गुर्देजी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर 27 फरवरी को चादर भेजने के लिए कहा है. गनी गुर्देजी ने पत्र में यह भी लिखा है कि हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा अजमेर यात्रा पर आए थे तो उन्होंने कहा था कि वह हर साल चादर खुद लेकर आएंगे. ऐसे में अगर वाड्रा चादर लेकर आ रहे हैं तो उनके साथ चादर भेजी जा सकती है.
पढ़ें- स्पेशल: नई मिसाल...'बंजर' भूमि पर बना दिया Garden
उद्धव ठाकरे ने सौंपी चादर
ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से भी चादर सौंपी गई है. जिसे 27 या 28 फरवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ओर से पेश किया जाएगा.