पुष्कर(अजमेर). छात्र जीवन से ही मेरा पुष्कर से लगाव रहा है...मैं अक्सर साइकल पर सवार होकर पुष्कर आता रहा हूं...पुष्कर से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा...यह कहना था केंद्रीय वन पर्यावरण एवं श्रम रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (bhupendra yadav) का.
भूपेंद्र यादव (bhupendra yadav) जन आशीर्वाद यात्रा (jan aashirwad yatra) के तहत तीर्थ नगरी पुष्कर (Pushkar Tirtha) पहुंचे. जहां सरोवर तट पर पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री से पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित विजयस्वरूप महर्षि ने सरोवर में बरसती पानी के साथ जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम का उपाय करने की दक्षिणा मांग ली.
केंद्रीय वन पर्यावरण एवं श्रम रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (bhupendra yadav) अपनी जन आशीर्वाद यात्रा (jan aashirwad yatra) के तहत अजमेर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूढ़ा पुष्कर से ब्रहमा मंदिर (Brahma Temple) तक जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर फूल मालाओं से यादव का स्वागत किया. पुष्कर सरोवर (Pushkar Tirtha) के प्रमुख घाट पहुंचने पर यादव ने सरोवर की पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रहमा मंदिर के दर्शन किए.
पुष्कर सरोवर पर यादव को पूजा अर्चना उनके पुश्तैनी पुरोहित विजय स्वरुप महर्षि ने करवाई. पूजा अर्चना के बाद महर्षि ने सरोवर में जाने वाले बरसती पानी और दूषित जल की रोकथाम की मांग की. इस पर यादव (bhupendra yadav) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुष्कर आकर भगवान ब्रह्मा (Brahma Temple) और तीर्थ गुरु पुष्कर से प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बने.
उन्होंने कहा कि मुझे पुष्कर राज की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है. मैं सरोवर में जाने वाले दूषित जल की रोकथाम के लिए मुकम्मल उपाय करूंगा. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), केंदीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary) सहित अजमेर भाजपा सांसद भगीरथ चौधरी (BJP MP Bhagirath Chaudh), पालिका अध्यक्ष कमल पाठक मौजूद रहे. जगतपिता ब्रह्मा मंदिर दर्शन के बाद अपने तय कार्यक्रम के तहत यादव अजमेर की ओर प्रस्थान कर गए.