ETV Bharat / city

Ajmer Suicide Case: प्रताड़ना से तंग आकर बैंककर्मी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा-नियाग्रा फॉल्स में अस्थियां विसर्जित करना - Rajasthan Hindi News

अजमेर में बैंक कर्मी ने अपने रीजनल ऑफिसर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या (Banker Hanged himself in Ajmer) कर ली. घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट में बैंक कर्मी ने ऑफिसर की ओर से दी जा रही प्रताड़नाओं सहित बैंक में चल रहे करोड़ो के भ्रष्टाचार का जिक्र किया है. आखिर में परिवार से अपनी अस्थियां कनाडा के नियाग्रा फॉल में विसर्जित करने की अंतिम इच्छा जताई है.

Ajmer Suicide Case
प्रताड़ना से तंग आकर बैंककर्मी ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:37 PM IST

अजमेर. शहर में बैंक कर्मी के अपने सीनियर ऑफिसर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला (Banker Hanged himself in Ajmer) सामने आया है. बैंक कर्मी के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने बैंक के रीजनल ऑफिसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही मृतक ने अपनी अंतिम इच्छा भी सुसाइड नोट में लिखी है. मेरी अस्थियों को कनाडा नियाग्रा फॉल्स में बहाना, मुझे शांति मिलेगी.

अजय नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी भगवानदास मोची ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि उसका 26 वर्षीय पुत्र हिमांशु निरंकारी ने 26 जून की रात को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से कुछ देर पहले ही उसे कमरे में पढ़ाई करते हुए देखा था. घटना के बाद हिमांशु को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें हिमांशु ने चीफ रीजनल ऑफिसर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रताड़ना से तंग आकर बैंककर्मी ने लगाई फांसी

पढ़ें. Suicide in Alwar: पति ने दिया तीन तलाक, 20 साल की विवाहिता ने की आत्महत्या

स्पाइन इंजरी से था पीड़ित: पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से हिमांशु निरंकारी के शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के साले आगरा निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हिमांशु पिछले 1 वर्ष से अवकाश पर था. उसके स्पाइन में इंजरी हुई थी और उसका वो इसका इलाज करवा रहा था. बीमारी की सूचना बैंक को थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.

20 जून को उसे काम पर वापस लौटने का नोटिस दिया गया. ऐसा नहीं करने पर उसकी आगामी सेवा को बर्खास्त करने की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में हिमांशु ने अपनी मौत का जिम्मेदार रीजनल ऑफिसर को ठहराया है. साथ ही उसका आरोप है कि रीजनल ऑफिसर उसे बार-बार नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा था. सुसाइड नोट में हिमांशु ने यह भी आरोप लगाया है कि इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा है.

पढ़ें. Suicide in Alwar: दो बच्चों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मां-बेटे की मौत

परिवार से मांगी माफी: सुसाइड नोट में हिमांशु ने अपने परिवार से माफी मांगी है और लिखा है कि वो उन्हें कभी एहसास नहीं दिला पाया कि वह कितना लायक है. उसने अपनी आखरी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि मेरी अस्थियों को नियाग्रा फॉल्स, कनाडा में में विसर्जित किया जाए. ताकि जीते-जी जो शांति नहीं मिली वो मरने के बाद मिल सके. एएसआई देवा राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अजमेर. शहर में बैंक कर्मी के अपने सीनियर ऑफिसर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला (Banker Hanged himself in Ajmer) सामने आया है. बैंक कर्मी के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने बैंक के रीजनल ऑफिसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही मृतक ने अपनी अंतिम इच्छा भी सुसाइड नोट में लिखी है. मेरी अस्थियों को कनाडा नियाग्रा फॉल्स में बहाना, मुझे शांति मिलेगी.

अजय नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी भगवानदास मोची ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि उसका 26 वर्षीय पुत्र हिमांशु निरंकारी ने 26 जून की रात को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से कुछ देर पहले ही उसे कमरे में पढ़ाई करते हुए देखा था. घटना के बाद हिमांशु को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें हिमांशु ने चीफ रीजनल ऑफिसर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रताड़ना से तंग आकर बैंककर्मी ने लगाई फांसी

पढ़ें. Suicide in Alwar: पति ने दिया तीन तलाक, 20 साल की विवाहिता ने की आत्महत्या

स्पाइन इंजरी से था पीड़ित: पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से हिमांशु निरंकारी के शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के साले आगरा निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हिमांशु पिछले 1 वर्ष से अवकाश पर था. उसके स्पाइन में इंजरी हुई थी और उसका वो इसका इलाज करवा रहा था. बीमारी की सूचना बैंक को थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.

20 जून को उसे काम पर वापस लौटने का नोटिस दिया गया. ऐसा नहीं करने पर उसकी आगामी सेवा को बर्खास्त करने की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में हिमांशु ने अपनी मौत का जिम्मेदार रीजनल ऑफिसर को ठहराया है. साथ ही उसका आरोप है कि रीजनल ऑफिसर उसे बार-बार नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा था. सुसाइड नोट में हिमांशु ने यह भी आरोप लगाया है कि इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा है.

पढ़ें. Suicide in Alwar: दो बच्चों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मां-बेटे की मौत

परिवार से मांगी माफी: सुसाइड नोट में हिमांशु ने अपने परिवार से माफी मांगी है और लिखा है कि वो उन्हें कभी एहसास नहीं दिला पाया कि वह कितना लायक है. उसने अपनी आखरी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि मेरी अस्थियों को नियाग्रा फॉल्स, कनाडा में में विसर्जित किया जाए. ताकि जीते-जी जो शांति नहीं मिली वो मरने के बाद मिल सके. एएसआई देवा राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.