अजमेर. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को देशभर में उत्साह पूर्वक मनाई गई. अजमेर में भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य संगठनों की ओर से बस स्टैंड के सामने स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि बाबासाहेब संविधान का निर्माण करके देश को दशा और दिशा प्रदान किए, उनकी जयंती पर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का कांग्रेस जन को संकल्प दिलाया गया. वहीं पूर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार जयपाल ने कहा कि बाबासाहेब ने ना केवल दलितों का बल्कि सभी समाज वह देशवासियों का उद्धार किया है, उन्हें शत-शत नमन करते हैं.
यह भी पढ़ें- सियासी संकट प्रकरण में गठित कमेटी पर पायलट बोले- जल्द होना चाहिए फैसला, देरी का कोई कारण नहीं
केन्द्रीय बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर सुबह से ही भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर विभिन्न समाज संगठन के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से शहर जिलाध्यक्ष विजय जैन राजकुमार जयपाल पूर्व मेयर कमल बाकोलिया सहित काफी लोग मौजूद रहे, जिन्होंने जयंती के मौके पर भीमराव अंबेडकर के नारों के साथ उन्हें नमन किया.