अजमेर. कोरोना वायरस के चलते सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी दरगाह कमेटी अंजुमन सैयद यादगार और सज्जादा नशीन साहब के प्रतिनिधि की अपील को जारी किया गया. अपील में सभी को साफ-सफाई की हिदायत के साथ ही सफर करने से परहेज करने के बारे में बताया गया.
इसी के साथ इस अपील में यह भी अनुरोध किया गया है, कि सभी लोग इबादत अपने घरों में ही करें दरगाह शरीफ आने वाले जायरीन अपने ठहरे हुए स्थानों पर ही पहुंचे. इसके साथ ही जो भी जायरीन बाहर से अजमेर आ रहे हैं. उन्हें तत्काल अपने घरों की तरफ वापसी करने की अपील की गई. कोरोना वायरस जैसे इस भयंकर महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन और दरगाह शरीफ से जुड़ी संस्थाएं जो हिदायत जारी कर रही है. उस पर अमल किया जाए.
अपील पर दरगाह कमेटी के सदर आमिर खान पठान सज्जादा नशीन दरगाह ख्वाजा साहब के प्रतिनिधि सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती और अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने दस्तखत किए. इस मौके पर दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद ने भी सभी को इतिहास रखने और जागरूकता रखने की गुजारिश की है.
पढ़ें- Corano से बचाव ही सुरक्षा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुलिस कर रही जागरूक
दरगाह शरीफ में प्रवेश केवल 2 द्वार से ही
कोरोना वायरस के एतिहात के चलते जिला प्रशासन के अनुसार दरगाह कमेटी और अंजुमन सैयदजादगान की हिदायत के बाद शुक्रवार से जायरीन और दूसरों लोगों के लिए दरगाह शरीफ के दो गेट- गेट नंबर एक निजाम गेट और गेट नंबर 4 लंगर खाना शरकी गेट से आना-जाना जारी रहेगा. दोनों की दरवाजो पर आने वाले जायरीनों के लिए सीएमएचओ की टीम की ओर से स्क्रीनिंग की जाएगी.