ETV Bharat / city

अजमेर : दरगाह कमेटी की वार्षिक बजट बैठक सम्पन्न...विकास कार्य होंगे वर्ष 2021-22 की प्राथमिकता - Dargah Committee

अजमेर की दरगाह कमेटी की वार्षिक बैठक नई दिल्ली के साकेत स्थित सेन्ट्ल वक्फ़ काउंसिल सभागार में सम्पन्न हुई. सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत किया गया.

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:31 PM IST

अजमेर. नई दिल्ली के साकेत स्थित सेन्ट्रल वक्फ़ काउंसिल सभागार में अजमेर दरगाह कमेटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई. सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में बैठक में वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत किया गया.

बैठक में यह फैसला किया गया कि अजमेर में जायरीन के लिए दिल्ली गेट स्थित सम्पत्ति पर चिकित्सालय बनाया जाए. इसके साथ ही दरगाह शरीफ़ के विकास कार्यों में गति लाने के लिए विकास योजनाओं का खाका लेकर आम जन से सहयोग की अपील की जाएगी.

बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, सदस्य सपात खान, फारूखे आज़म, क़ासिम मलिक, सैयद बाबर अशरफ, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, वसीम राहतअली, जावेद पारेख और नाज़िम एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशफ़ाक हुसैन शामिल हुए.

पढ़ें- कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामला : गृहमंत्री अमित शाह से मिले गजेंद्र सिंह शेखावत...एनकाउंटर की CBI जांच की मांग

इस वर्ष होंगे यह विकास कार्य

वर्ष 2021-22 की समय सीमा में दरगाह कमेटी दिल्ली गेट पर कुम्हार मौहल्ले में 100 बेड का दवाखाना, केसरगंज स्थित ईदगाह पर सेन्ट्ल वक्फ़ काउंसिल के वित्तिय सहयोग से शादी समारोह स्थल और कायड़ ग्राम में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ एज्यूकेशन सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के प्रशासनिक भवन का कार्य प्रारंभ करेगी.

11000 केवी की लाइन टूटी, बाइक जली सवार बचा

अजमेर पीसांगन उपखंड के डोडियाना क्षेत्र में 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से एक बाइक में करंट आ गया. चपेट में आई बाइक जलकर राख हो गई लेकिन सवार की जान बच गई.

बाइक जली सवार बचा

डोडियाना गांव का महावीर मेघवाल (26) बाइक से छपरा की ढाणी स्थित अपने खेत और कुएं की तरफ जा रहा था. रास्ते में बिजली की लाइन टूट कर गिरी हुई थी. जिनमें बिजली का प्रवाह नहीं था. महावीर की बाइक उलझ कर गिर गई. वह बाइक से कुछ दूर गया और बिजली आने से बाइक करंट के कारण जल गई.

अजमेर. नई दिल्ली के साकेत स्थित सेन्ट्रल वक्फ़ काउंसिल सभागार में अजमेर दरगाह कमेटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई. सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में बैठक में वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत किया गया.

बैठक में यह फैसला किया गया कि अजमेर में जायरीन के लिए दिल्ली गेट स्थित सम्पत्ति पर चिकित्सालय बनाया जाए. इसके साथ ही दरगाह शरीफ़ के विकास कार्यों में गति लाने के लिए विकास योजनाओं का खाका लेकर आम जन से सहयोग की अपील की जाएगी.

बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, सदस्य सपात खान, फारूखे आज़म, क़ासिम मलिक, सैयद बाबर अशरफ, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, वसीम राहतअली, जावेद पारेख और नाज़िम एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशफ़ाक हुसैन शामिल हुए.

पढ़ें- कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामला : गृहमंत्री अमित शाह से मिले गजेंद्र सिंह शेखावत...एनकाउंटर की CBI जांच की मांग

इस वर्ष होंगे यह विकास कार्य

वर्ष 2021-22 की समय सीमा में दरगाह कमेटी दिल्ली गेट पर कुम्हार मौहल्ले में 100 बेड का दवाखाना, केसरगंज स्थित ईदगाह पर सेन्ट्ल वक्फ़ काउंसिल के वित्तिय सहयोग से शादी समारोह स्थल और कायड़ ग्राम में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ एज्यूकेशन सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के प्रशासनिक भवन का कार्य प्रारंभ करेगी.

11000 केवी की लाइन टूटी, बाइक जली सवार बचा

अजमेर पीसांगन उपखंड के डोडियाना क्षेत्र में 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से एक बाइक में करंट आ गया. चपेट में आई बाइक जलकर राख हो गई लेकिन सवार की जान बच गई.

बाइक जली सवार बचा

डोडियाना गांव का महावीर मेघवाल (26) बाइक से छपरा की ढाणी स्थित अपने खेत और कुएं की तरफ जा रहा था. रास्ते में बिजली की लाइन टूट कर गिरी हुई थी. जिनमें बिजली का प्रवाह नहीं था. महावीर की बाइक उलझ कर गिर गई. वह बाइक से कुछ दूर गया और बिजली आने से बाइक करंट के कारण जल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.