अजमेर. पूर्व राज्यमंत्री एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने अजमेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान खरीदे गए 126 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद को लेकर आरोप लगाया है कि 26 कंसंट्रेटर रिप्लेस किए गए तो शेष को क्यों नहीं किया (Anita Bhadel raised oxygen concentrator issue again) गया.
भदेल ने इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि अजमेर में आनासागर झील पर 171 बीघा 3 बिस्वा 10 बिस्वासी खातेदारों से अवाप्त की गई. लेकिन खातेदारों को मुआवजा नहीं दिया गया. बल्कि जमीन पर चौपाटी बना दी गई. भदेल ने दोनों ही प्रकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
भदेल का आरोप है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के वक्त सीएमएचओ कार्यालय को 26 कंसंट्रेटर खरीदने के लिए विधायक कोष से पैसे मंजूर किए थे. इसी दौरान सीएमएचओ कार्यालय ने नए स्मार्ट सिटी से 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे थे. उन्होंने कहा कि खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की गुणवत्ता और कीमत को लेकर उन्होंने आवाज बुलंद की थी. इस पर सरकार ने जांच के लिए समिति का गठन किया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट में 26 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की गुणवत्ता की जांच की. जिसमें ये खरे नहीं पाए गए.
जांच रिपोर्ट के आधार पर 26 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लायर को वापस कर दिए गए. लेकिन शेष 100 कंसंट्रेटर को लेकर जांच रिपोर्ट में इसका हवाला नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सप्लायर से सीएमएचओ कार्यालय ने अधिक कीमत पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे थे. जबकि उसी सप्लायर ने अन्य लोगों को वही कंस्ट्रेटर आधी कीमत में बेचे थे.
पढ़ें: जेएलएन अस्पताल में जांच में oxygen fluctuations की मेरी बात सही निकली: अनिता भदेल
भदेल का आरोप है कि अजमेर में आनासागर झील पर 171 बीघा 3 बिस्वा 10 बिस्वासी भूमि अवाप्ति कर खातेदारों को मुआवजा नहीं दिया गया. खातेदारों की जमीन पर चौपाटी बना दी गई. उन्होंने बताया कि 215 बीघा 14 बिस्वा भूमि आनासागर वेटलैंड योजना के लिए आवाज की गई थी. इसमें भूमि के खसरा नंबरों का राजस्व मानचित्र में सुपर इंपोज नहीं किया गया.