अजमेर. अजमेर व्यापार महासंघ के बैनर तले व्यापारियों ने जिला कलेक्टर और एसपी से विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें निस्तारित करने का आश्वासन दिया, जिससे व्यापारी संतुष्ट नजर आए. व्यापारियों ने बताया कि जिला कलेक्टर जल्द ही व्यापारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे और तब व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे.
अजमेर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पूर्व में भी जिला कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि बाजारों में महिलाओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है. वहीं पार्किंग की भी बड़ी समस्या है. इसके अलावा बाजारों में कई जगह नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है. उन्होंने बताया कि एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, इस कारण उनके कारोबार पर भी प्रभाव पड़ रहा है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण लोग मुख्य बाजारों तक नहीं पहुंच पाते हैं.
पढ़ें- अजमेर में NSUI का प्रदर्शन, फीस माफी और छात्रों को प्रमोट करने की उठाई मांग
व्यापारियों ने मांग की है कि जल्द ही उनकी मांगों को प्रशासन और पुलिस पूरा करे. उन्होंने बताया कि अजमेर व्यापार महासंघ का हाल ही में गठन हुआ है. इसकी नई कार्यकारिणी भी बन चुकी है. व्यापार और व्यापारियों के हितों के लिए अजमेर व्यापार महासंघ संघर्षरत रहेगा. महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. बता दें कि अजमेर में श्री अजमेरु व्यापारिक महासंघ था. इसके बाद अब व्यापारियों के भी दो धड़े बन गए हैं.