अजमेर. राजस्थान सरकार के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसमें सभी फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस संदर्भ में राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों ने अजमेर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सभी पशु चिकित्सकों को फ्रंटलाइन वर्कर मांगते हुए कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग की.
पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से, इतिहास में पहली बार संविधान की प्रस्तावना का होगा वाचन
ज्ञापन के अनुसार अजमेर जिले में कार्यरत पशुपालन विभाग के 71 पशु चिकित्सा अधिकारियों में से 8 पशु चिकित्सक कोरोना के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए पॉजिटिव हो गए थे. पूरे लॉकडाउन के दौरान पशु चिकित्सकों ने पूरी तत्परता के साथ पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं.
गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगवा रही है. लेकिन, सरकार ने इस श्रेणी में पशु चिकित्सकों के नाम पर विचार नहीं किया है. इसीलिए राजस्थान पशु चिकित्सक संघ ने सरकार से मांग की है कि वो अजमेर जिले के पशुपालन विभाग में कार्यरत सभी 71 पशु चिकित्सकों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएं और इस के संदर्भ में आदेश जारी करें.