अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स झंडे की रस्म सोमवार को अदा की जाएगी. सालाना 809 व उर्स का आगाज सोमवार से शुरू होने जा रहा है तो वहीं झंडे की रस्म के लिए भीलवाड़ा से गौरी परिवार भी अजमेर में पहुंच चुका है. उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी.
उर्स विधिवत रूप से 13 से 14 फरवरी को शुरू होगा. दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे पर भीलवाड़ा से आए लाल मोहम्मद गौरी के पोते फखरुद्दीन गोरी असर की नमाज के बाद सैयद फारुक अहमद ने भी राहत अली सैयद अबरार अहमद की सदारत में झंडे की रस्म अदा की जाएगी. इस दौरान बड़े पीर की पहाड़ी पर 25 तोपों की सलामी भी दी जाएगी. झंडे का जुलूस सोमवार को असर की नमाज के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से रवाना होगा. जो लंगर खाना गली निजाम गेट होते हुए बुलंद दरवाजे पर पहुंचेगा. उर्स के मौके पर झंडा चढ़ाने की ऐतिहासिक रस्म है जो परिवार की ओर से वर्ष 1944 से लगातार चली आ रही है.
पढ़ें: SPECIAL : निकाय प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का पंजा हुआ मजबूत...आरएलपी, एनसीपी का भी खुला खाता
कम से कम भीड़ आने की की गई अपील
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स जहां प्रशासन व दरगाह कमेटी की ओर से कम से कम लोगों की अपील आने की गई है तो वहीं उसके औपचारिक शुरुआत बुलंद दरवाजे पर झंडे चढ़ने के साथ ही हो जाएगी. इस बार भी जिस तरह से उर्स के दौरान रस्मों को अदा किया जाता है. सभी रस्मों को इस बार भी पूरे रिवाज के साथ अदा किया जाएगा.