अजमेर. जिले में शुक्रवार शाम से बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों के उत्साह से बाजारों में रौनक लौट आई है. वहीं व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दे रही है. खासकर दोपहिया और चौपहिया वाहनों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इससे दोपहिया डीलर को अपनी कंपनी के टारगेट पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों ने बड़ी संख्या में मुहूर्त के हिसाब से वाहन बुक किए हैं .वहीं वाहनों की बड़ी संख्या में खरीदारी भी की जा रही है.
वाहनों की खरीदी में दोपहिया के साथ चौपहिया वाहनों की खरीद को लेकर भी लोगों में उत्साह है. चौपहिया वाहनों के लिए जिले ही नहीं बल्कि जिले के बाहर से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. चौपहिया वाहन कंपनी के प्रबंधक अभिषेक नरवाल ने बताया कि नवरात्रा पर वाहनों की बिक्री कम हुई थी. लेकिन दीपावली के सीजन को देखते हुए सभी तरह के चौपहिया वाहन की खरीद को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, इस सीजन ने सारी कसर पूरी कर दी है.
यह भी पढे़ं. अजमेर में कांग्रेस ने रेलवे क्षेत्रो में बने मार्गों से अवरोध हटाने की मांग की
धनतेरस का मुहूर्त शाम से शुरू
इधर धनतेरस का मुहूर्त शुक्रवार शाम से शुरू हो गया है, लिहाजा दोपहिया और चौपहिया वाहनों की खरीद और तेज हो गई है. ग्राहकों में भी उत्साह बना हुआ है, लोग त्योहार के सीजन में वाहनों की खरीदारी कर रहे हैं. स्थानीय ग्राहक अरविंद मीणा बताते हैं कि मुहूर्त के अनुसार वाहन खरीदने की मान्यता है, इसलिए दोपहिया वाहन की खरीदारी की जा रही है. वहीं स्थानीय मिट्ठू लाल बताते हैं कि वाहन खरीदने के लिए आज कल दीपावली का कम ही लोग इंतजार करते हैं. जब जेब में पैसा हो, तभी दीपावली है.