अजमेर. वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में आगामी दिनों में बदलाव किया जाएगा. ऐसे में आगामी दिनों में अगर यह बदलाव सफल रहा तो शेर के परकोटा क्षेत्र में सक्रिय मार्गो पर वन-वे व्यवस्था की जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.
पुलिस अधीक्षक कुमार राष्ट्रदीप ने नया बाजार आगरा गेट चूड़ी बाजार कोतवाली क्षेत्र का दौरा किया. जहां पुलिस अधिकारियों ने एसपी को क्षेत्र में बढ़ते दबाव की जानकारी दी. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उप अधीक्षक उत्तर डॉ. पर इनका यातायात निरीक्षक सुनीता गुर्जर को वन-वे व्यवस्था पर प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. जहां आगामी दिनों में दरगाह बाजार, धान मंडी, नया बाजार और आगरा गेट क्षेत्र में तिपहिया वाहनों की यातायात व्यवस्था में भी फेरबदल किया जाएगा. ऐसे में व्यवस्था सफल रहने पर उसको लागू भी किया जाएगा.
बनेंगे स्वागत कक्ष...
एसपी राष्ट्रदीप ने जानकारी देते बताया कि जिले के प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष बनाया जाना प्रस्तावित है. ऐसे में कोतवाली में थाने के सामने जगह नहीं होने के कारण स्वागत कक्ष को साइड में बनाया जाएगा.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः भारतीय संविधान में राजस्थान के हस्तशिल्प कलाकार की कारीगरी
चौकी में तैनात होंगे जवान...
एसपी के नया बाजार का दौरा करने पर व्यापारियों ने आगरा गेट पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की भी मांग की है. एसपी ने सीओ डॉ. प्रियंका को तुरंत चौकी में जवानों की तैनाती करने के भी आदेश दिए.