ETV Bharat / city

अजमेर : स्मार्ट सिटी के कार्यों का होगा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन...मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण - Ajmer Smart City Project Third Party Inspection

अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन करवाया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से नियुक्त एमएनआईटी को अजमेर स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए थर्ड पार्टी नियुक्त किया हुआ है.

Ajmer Smart City Project
अजमेर स्मार्ट सिटी के कार्य
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:08 PM IST

अजमेर. एमएनआईटी की टीम की ओर से नवंबर 2020 में अजमेर स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया था. जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार बैठक के दौरान निर्देशित किया कि कोविड के दौरान एमएनआईटी की टीम को आए काफी समय हो गया है, अत: एमएनआईटी टीम को बुलाकर सभी कार्यों का निरीक्षण करवाया जाए.

कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन एवं केईएम में 3-डी प्रोजेक्शन का ट्रायल किया जाए. इस ट्रायल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करते हुए आमजन को भी आमंत्रित किया जाए. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गांधी स्मृति उद्यान को आगामी 2 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

मानसून सीजन को देखते हुए पौधारोपण के निर्देश

आगामी मानसून में अजमेर स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के तहत पौधारोपण कार्यक्रम के तहत करवाए जाने के निर्देश दिए. बैठक में एसडीएम अजमेर देविका तोमर ने बताया कि अरबन हाट की दुकानें चालू करने हेतु आवंटियों से वार्ता की जाएगी. धरोहर संरक्षण के तहत ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करते हुए 4.04 करोड़ की लागत से अजमेर किले के भीतर एवं बाहर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुराने पशु चिकित्सालय को तोड़ने का काम चल रहा है. यहां पर शीघ्र पार्किंग व्यवस्था लागू हो सकेगी.

पढ़ें- SPECIAL : अजमेर राजस्व मंडल को लेकर सियासी घमासान...आयुक्तालय जयपुर ले जाने की आशंका के बीच विरोध शुरू

प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि कोटड़ा प्रगतिनगर खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. विभिन्न पार्कों के कार्य में शहीद हेमूकालाणी , माकड़वाली जी ब्लॉक, लवकुश गार्डन आदि में कार्य चल रहा है. जबकि अमरद्वीप कॉलोनी में बनने वाले पार्क में एक दीवार बनाने में स्थानीय लोगों का विरोध सामने आ रहा है. इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर जाकर सीमांकन करने के लिए निवेदन किया गया है. बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया विभिन्न् प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण

जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विभिन्न् प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने सुभाषनगर पर बन रही बॉक्स कलवर्ट पुलिया निरीक्षण किया. मानसून के पूर्व दोनों ओर दीवार बनाने के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. महादेव नगर में बन चुकी कलवर्ट का भी उन्होंने अवलोकन किया.

मोनिया इस्लामिया स्कूल में बन रही अंडरग्राउंड पार्किंग के कामकाज को देखा. अजमेर के किले में बन रही पार्किंग के लिए भूमि का निरीक्षण किया. इसके पश्चात सूचना केंद्र में बन रही पार्किंग एवं आर्ट गैलरी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मौके पर उन्होंने समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

पटेल मैदान में चल रहे विभिन्न कार्यों की मौके पर समीक्षा करने हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाए. ताकि खिलाड़ियों को समर्पित किया जाए. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में बन रहे मेडिसन, पीडियाट्रिक ब्लॉक एवं पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया. ठेकेदारों ने निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने का आवश्वान दिया. इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुरोहित ने गांधी स्मृति उद्यान एवं विवेकानंद पार्क का निरीक्षण किया.

अजमेर. एमएनआईटी की टीम की ओर से नवंबर 2020 में अजमेर स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया था. जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार बैठक के दौरान निर्देशित किया कि कोविड के दौरान एमएनआईटी की टीम को आए काफी समय हो गया है, अत: एमएनआईटी टीम को बुलाकर सभी कार्यों का निरीक्षण करवाया जाए.

कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन एवं केईएम में 3-डी प्रोजेक्शन का ट्रायल किया जाए. इस ट्रायल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करते हुए आमजन को भी आमंत्रित किया जाए. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गांधी स्मृति उद्यान को आगामी 2 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

मानसून सीजन को देखते हुए पौधारोपण के निर्देश

आगामी मानसून में अजमेर स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के तहत पौधारोपण कार्यक्रम के तहत करवाए जाने के निर्देश दिए. बैठक में एसडीएम अजमेर देविका तोमर ने बताया कि अरबन हाट की दुकानें चालू करने हेतु आवंटियों से वार्ता की जाएगी. धरोहर संरक्षण के तहत ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करते हुए 4.04 करोड़ की लागत से अजमेर किले के भीतर एवं बाहर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुराने पशु चिकित्सालय को तोड़ने का काम चल रहा है. यहां पर शीघ्र पार्किंग व्यवस्था लागू हो सकेगी.

पढ़ें- SPECIAL : अजमेर राजस्व मंडल को लेकर सियासी घमासान...आयुक्तालय जयपुर ले जाने की आशंका के बीच विरोध शुरू

प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि कोटड़ा प्रगतिनगर खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. विभिन्न पार्कों के कार्य में शहीद हेमूकालाणी , माकड़वाली जी ब्लॉक, लवकुश गार्डन आदि में कार्य चल रहा है. जबकि अमरद्वीप कॉलोनी में बनने वाले पार्क में एक दीवार बनाने में स्थानीय लोगों का विरोध सामने आ रहा है. इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर जाकर सीमांकन करने के लिए निवेदन किया गया है. बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया विभिन्न् प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण

जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विभिन्न् प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने सुभाषनगर पर बन रही बॉक्स कलवर्ट पुलिया निरीक्षण किया. मानसून के पूर्व दोनों ओर दीवार बनाने के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. महादेव नगर में बन चुकी कलवर्ट का भी उन्होंने अवलोकन किया.

मोनिया इस्लामिया स्कूल में बन रही अंडरग्राउंड पार्किंग के कामकाज को देखा. अजमेर के किले में बन रही पार्किंग के लिए भूमि का निरीक्षण किया. इसके पश्चात सूचना केंद्र में बन रही पार्किंग एवं आर्ट गैलरी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मौके पर उन्होंने समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

पटेल मैदान में चल रहे विभिन्न कार्यों की मौके पर समीक्षा करने हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाए. ताकि खिलाड़ियों को समर्पित किया जाए. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में बन रहे मेडिसन, पीडियाट्रिक ब्लॉक एवं पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया. ठेकेदारों ने निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने का आवश्वान दिया. इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुरोहित ने गांधी स्मृति उद्यान एवं विवेकानंद पार्क का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.