ETV Bharat / city

Ajmer Smart City Limited open data day-: अजमेरवासियों को जल्द 6 जगहों पर मिलेगा फ्री वाई फाई, विभागों की सूचनाओं को जनोपयोगी बनाने को लेकर भी हुई चर्चा

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 6:11 PM IST

अजमेर स्मार्ट सिटी लि. (Ajmer Smart City Limited) ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ओपन डाटा डे मनाया. इसका आयोजन जवाहर रंग मंच पर आयोजित सेमिनार को जरिए किया गया.

Ajmer Smart City Limited open data day
अजमेर स्मार्ट सिटी लि. ने मनाया ओपन डाटा डे

अजमेर. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में अजमेर स्मार्ट सिटी लि. (Ajmer Smart City Limited) ने ओपन डाटा डे शुक्रवार को मनाया. जवाहर रंग मंच पर आयोजित सेमिनार में समस्त विभागों की जन उपयोगी जानकारियां आमजन को सुगमता से मिले इसको लेकर चर्चा की गई. साथ ही विभागों में आमजन के कार्य किस स्तर तक पहुचें इसकी जानकारी भी लोगों तक पहुंचाने को लेकर विशेषज्ञों ने अपना व्याख्यान दिया.

अजमेर स्मार्ट सिटी लि. ने मनाया ओपन डाटा डे

अजमेर स्मार्ट सिटी लि. मुख्य अभियंता अविनाश शर्मा ने बताया कि समस्त सरकारी विभागों की सूचनाओं का लाभ आमजन तक केसे पंहुचे, इसका लाभ आमजन को कैसे मिले? सूचनाओं के डेटा की उपयोगिता सार्थक बन सके इन विषयों को लेकर विषय विशेषज्ञों की ओर से अपने अपने व्याख्यान दिए जा रहे हैं. कार्यक्रम में कई विशेषज्ञ ऑनलाइन भी जुड़े हैं. शर्मा ने बताया कि ओपन डाटा डे सप्ताहभर (Ajmer Smart City Limited open data day) मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: अरबन हाट में फूड डेस्टिनेशन सेंटर बनकर तैयार, अब एक ही जगह मिलेगा अलग-अलग जायकों का स्वाद

उन्होंने यह भी बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 6 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर वाईफाई जॉन बनाया जा रहा है. अजमेर विकास प्राधिकरण को राशि स्वीकृत कर दी गई है. जल्द ही अजमेर के लोगों को फ्री वाई फाई का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए काम शुरू भी हो चुका है.

यह भी पढ़ें - स्मार्ट होगी अजमेर सिटी, 930 करोड़ के प्रोजेक्ट से बदलेगी सूरत...काम ने पकड़ी रफ्तार

अजमेर. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में अजमेर स्मार्ट सिटी लि. (Ajmer Smart City Limited) ने ओपन डाटा डे शुक्रवार को मनाया. जवाहर रंग मंच पर आयोजित सेमिनार में समस्त विभागों की जन उपयोगी जानकारियां आमजन को सुगमता से मिले इसको लेकर चर्चा की गई. साथ ही विभागों में आमजन के कार्य किस स्तर तक पहुचें इसकी जानकारी भी लोगों तक पहुंचाने को लेकर विशेषज्ञों ने अपना व्याख्यान दिया.

अजमेर स्मार्ट सिटी लि. ने मनाया ओपन डाटा डे

अजमेर स्मार्ट सिटी लि. मुख्य अभियंता अविनाश शर्मा ने बताया कि समस्त सरकारी विभागों की सूचनाओं का लाभ आमजन तक केसे पंहुचे, इसका लाभ आमजन को कैसे मिले? सूचनाओं के डेटा की उपयोगिता सार्थक बन सके इन विषयों को लेकर विषय विशेषज्ञों की ओर से अपने अपने व्याख्यान दिए जा रहे हैं. कार्यक्रम में कई विशेषज्ञ ऑनलाइन भी जुड़े हैं. शर्मा ने बताया कि ओपन डाटा डे सप्ताहभर (Ajmer Smart City Limited open data day) मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: अरबन हाट में फूड डेस्टिनेशन सेंटर बनकर तैयार, अब एक ही जगह मिलेगा अलग-अलग जायकों का स्वाद

उन्होंने यह भी बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 6 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर वाईफाई जॉन बनाया जा रहा है. अजमेर विकास प्राधिकरण को राशि स्वीकृत कर दी गई है. जल्द ही अजमेर के लोगों को फ्री वाई फाई का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए काम शुरू भी हो चुका है.

यह भी पढ़ें - स्मार्ट होगी अजमेर सिटी, 930 करोड़ के प्रोजेक्ट से बदलेगी सूरत...काम ने पकड़ी रफ्तार

Last Updated : Jan 21, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.