अजमेर. पुलिस की विभागीय परीक्षा रविवार को पुलिस लाइन स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित की गई. जिसमें एएसआई के 13 पदों के लिए 130 हेड कांस्टेबल ने आवेदन किया. जिसमें से 115 ने परीक्षा दी. जबकि 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर पुलिस की विभागीय परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में नकल रोकने के भी पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं.
पढ़ें: गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज
परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई. अलग-अलग परीक्षा कक्षों में पुलिस अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया. परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने परीक्षा व्यवस्था पर अपनी नजरें बनाए रखी. इसके अलावा पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी दोनों ही अधिकारी पूरे दिन परीक्षा केंद्र पर दोनों पारियों में उपस्थित रहे.
पुलिस कप्तान को राष्ट्रदीप ने कहा कि परीक्षा में सफल होने वाले 13 पदों पर हेड कांस्टेबलों को प्रमोट किया जाएगा. परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल होने वाले कैंडिडेट्स को एएसआई की पोस्ट पर प्रमोट करते हुए शहर और जिले के अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा. लगातार अजमेर शहर के थानों में जवानों की कमी बनी हुई है. जिस भी पुलिस थाने में संख्याबल कम है, वहां नई भर्तियां की जा रही हैं.