अजमेर. जिले में आयोजित रीट (REET) परीक्षा में एक दंपती समेत दो दर्जन से अधिक लोग नकल करते गिरफ्तार हुए हैं. हैरानी कि बात यह है कि दोनों ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर परीक्षा भी दी, लेकिन बोर्ड की ओर से निरीक्षण के दौरान उन्हें पकड़ लिए गए. बोर्ड के रडार वह सभी 44 हजार अभ्यर्थी थे जिन्होंने 2 से अधिक आवेदन फार्म भरे थे.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली, बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा स्वंय सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचे और एक ही कक्ष में दोनों पति-पत्नी से पूछताछ की. डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से एक नकलची दंपती को पकड़ा है. दोनों के प्रवेश पत्र में माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ समान है. ऐसे नकलची जहां-जहां भी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे एसओजी और बोर्ड की टीमों ने उन्हें पकड़ा है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की सफलता का श्रेय सरकार और सभी जिलों के स्थानीय प्रशासन पुलिस और बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जाता है.
अजमेर के सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में पकड़े गए दंपती बाड़मेर जिले से हैं. सूत्रों कि माने तो महिला का नाम देवी और पुरुष का नाम देवलाल विश्नोई है. अलवर में देरी से पेपर होने और अभ्यार्थियों के विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जाम की वजह से परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से पहुंचे थे. कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर आउट हो गया, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. पेपर को थ्री लेयर पैकिंग में रखा जाता है, जहां उसे खोलना, काटना सम्भव नहीं.