ETV Bharat / city

कर विभाग की वेबसाइट हैक कर सरकार को लगाया करोड़ों रुपये का चूना...ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे - कर विभाग की वेबसाइट हैक

कर विभाग की वेबसाइट को हैक कर करोड़ों रुपये का रिफंड लेकर सरकार को चूना लगाने वाले शातिर आरोपी को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भरतपुर, अलवर, धौलपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मामले दर्ज हैं. अब तक वह करोड़ों रुपये हजम कर चुका है.

online thugs arrested, tax department website hacked
कर विभाग की वेबसाइट को हैक करके करोड़ों रुपए हजम करने वाला शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 3:29 PM IST

अजमेर. शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने कर विभाग की वेबसाइट को हैक कर करोड़ों रुपये का रिफंड लेकर सरकार को चूना लगाने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

कर विभाग की वेबसाइट को हैक करके करोड़ों रुपए हजम करने वाला शातिर गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि फरवरी 2018 में कर विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पी शर्मा ने एक मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके जरिए बताया कि हरमाड़ा रोड स्थित फर्म के जरिए नीरज सोनी ने विभाग की वेबसाइट को हैक करके गलत तरीके से रिफंड लेकर लगभग 10 लाख रुपये का गबन किया है. इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

शातिर आरोपी 2 साल से फरार चल रहा था. पुलिस की टीम को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली तो जयपुर के मुरलीपुरा निवासी आरोपी नीरज सोनी को धर दबोचा गया. थानाधिकारी चारण ने बताया कि आरोपी नीरज सोनी आईटी का इंजीनियर है और इसके चलते वह विभाग की साइट को हैक कर लेता था. इसके बाद किसी फर्म में रिफंड करवा कर उसका भुगतान उठा लेता व सरकार को चूना लगा देता.

पढ़ें- हनुमानगढ़ में पकड़ा गया नशे का सौदागर, 6 हजार नशीले कैप्सूल बरामद

आरोपी नीरज सोनी के खिलाफ भरतपुर, अलवर, धौलपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मामले दर्ज हैं. अब तक सोनी करोड़ों रुपये हजम कर चुका है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. साथ ही अजमेर कर विभाग के 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जाएगी और रिकवरी का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व में एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

अजमेर. शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने कर विभाग की वेबसाइट को हैक कर करोड़ों रुपये का रिफंड लेकर सरकार को चूना लगाने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

कर विभाग की वेबसाइट को हैक करके करोड़ों रुपए हजम करने वाला शातिर गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि फरवरी 2018 में कर विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पी शर्मा ने एक मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके जरिए बताया कि हरमाड़ा रोड स्थित फर्म के जरिए नीरज सोनी ने विभाग की वेबसाइट को हैक करके गलत तरीके से रिफंड लेकर लगभग 10 लाख रुपये का गबन किया है. इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

शातिर आरोपी 2 साल से फरार चल रहा था. पुलिस की टीम को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली तो जयपुर के मुरलीपुरा निवासी आरोपी नीरज सोनी को धर दबोचा गया. थानाधिकारी चारण ने बताया कि आरोपी नीरज सोनी आईटी का इंजीनियर है और इसके चलते वह विभाग की साइट को हैक कर लेता था. इसके बाद किसी फर्म में रिफंड करवा कर उसका भुगतान उठा लेता व सरकार को चूना लगा देता.

पढ़ें- हनुमानगढ़ में पकड़ा गया नशे का सौदागर, 6 हजार नशीले कैप्सूल बरामद

आरोपी नीरज सोनी के खिलाफ भरतपुर, अलवर, धौलपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मामले दर्ज हैं. अब तक सोनी करोड़ों रुपये हजम कर चुका है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. साथ ही अजमेर कर विभाग के 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जाएगी और रिकवरी का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व में एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.