अजमेर. नगर निगम कार्यालय प्रांगण में शुक्रवार को हंसी की पिचकारियां और व्यंग्य के बाणों की जबरदस्त बौछारें हुईं. मौका था नगर निगम के फाल्गुन महोत्सव का. नगर निगम के पार्षदों ने कार्यक्रम में जबरदस्त प्रस्तुति दी. वहीं, स्थानीय कलाकारों ने भी जबरदस्त समा बांधा. कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षद एक साथ मस्ती में डूबते नजर आए. वहीं, नगर निगम मेयर ब्रज लता हाड़ा ने पार्षदों के साथ फागुन महोत्सव का जमकर आनंद लिया. अजमेर नगर निगम के फाल्गुनी महोत्सव में नगर निगम बोर्ड के पार्षदों ने फाल्गुन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. कोरोना महामारी को देखते हुए नगर निगम में केवल पार्षदों और उनके परिजनों के अलावा नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी ही फाल्गुन महोत्सव में मौजूद रहे.
कार्यक्रम को छोटे रूप में किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत भजनों के साथ हुई. बाद में एक के बाद एक पार्षदों ने शानदार प्रस्तुति दी. महिला पार्षदों ने सामूहिक नृत्य किया. इस दौरान मेयर ब्रज लता हाडा भी मौजूद रही. कार्यक्रम में फूलों से होली खेली गई. कई पार्षदों ने कार्यक्रम में अपनी गायकी का हुनर भी दिखाया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने हास्य व्यंग से भरपूर लघु नाटकों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया. वहीं, भ्रष्टाचार और राजनीति पर करारा व्यंग भी लघु नाटिका के माध्यम से स्थानीय कलाकारों ने किया. कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, उपायुक्त तारामती वैष्णव, सीता वर्मा, डिप्टी मेयर नीरज जैन और मेयर ब्रज लता हाड़ा के पति डॉ. प्रियशील हाड़ा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई.
पढ़ें: नागौर जिला परिषद की पहली साधारण सभा, विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा
कार्यक्रम में नए पार्षदों को मुंगेरीलाल की उपाधि दी गई. वहीं, कई बार पार्षद रह चुके पार्षदों को प्रेतात्मा की उपाधि दी गई. कार्यक्रम का शुभंकर खालेदिकारी महात्म्य पोस्टर रहा. क्षेत्र की जनता के लिए नगर निगम में आवाज उठाने वाले पार्षदों का यह रूप भी आमजन के लिए चर्चा का विषय रहा. पार्षदों का कार्यक्रम और पार्षदों की ओर से ही कार्यक्रम में प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही. पार्षदों को अपने होना को दिखाने के लिए मंच मिला. फाल्गुन महोत्सव के खुशनुमा माहौल में पार्षदों ने आमजन से कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को बार-बार धोने एवं होली पर विशेष सावधानी रखनी की अपील की है.