अजमेर. शहर में शुक्रवार को सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में सामूहिक बाल सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सामूहिक बालसभा में छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति पेश की. वहीं शालाओं में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करने और अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह सामूहिक बालसभा का आयोजन किया गया था.
अजमेर में चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में सामूहिक बाल सभा में छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर शानदार प्रस्तुति दी. छात्राओं ने एकल, सामूहिक नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी. वहीं कविता पाठ में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
पढ़े: राजस्थान के इस युवा ने केबीसी में जीते 6 लाख 40 हजार
इस अवसर पर उनके प्रदर्शन को देखने और सरहाने के लिए शिक्षक और शाला समिति के सदस्य मौजूद थे, लेकिन अभिभावकों की संख्या ना के बराबर थी. शाला की प्रचार्य गीता ने कहा कि विद्यालयों में महीने के दूसरे या अंतिम सप्ताह में शनिवार को सामूहिक बालसभा के आयोजन का प्रवधान है. विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियों के साथ अभिभावकों को विद्यालयों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. साथ ही अभिभावकों को उनके बच्चे की परफॉर्मन्स से भी अवगत करवाया जाता है.
सामूहिक बाल सभा में अभिभावकों की अनुपस्थिति कम रहने से स्पष्ठ है कि अभिभावक भी स्कूल में दाखिला करवाने के बाद बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए है. प्रचार्या गीता ने आगे बताया कि अनुपस्थित अभिभावकों से संपर्क साधकर उन्हें विद्यालय बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बालसभा अभिभावकों के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की विद्यार्थियों के लिए है. कई विद्यार्थी स्कूल नही आते है या उन्हें किसी रोजगार से जोड़ लिया जाता है. ऐसे में बच्चों के भविष्य के लिए यह बाधाएं ठीक नही है.
अभिभावक जब तक अपने बच्चों की जानकारी नियमित रूप से विद्यालय से नही लेंगे. तब तक विद्यार्थियों के परिणाम बहत्तर नही आ सकते है. इसका दूसरा पहलू यह भी है कि विद्यार्थी यदि पढ़ाई में कमजोर है, तो अभिभावकों से उस पर चर्चा कर उसकी जड़ तक पहुचने भी मदद मिलती है. वहीं अभिभावकों की अनुपस्थिति से सामूहिक बाल सभाएं महज औपचारिकता बनकर रह गई है. ऐसे में अभिभावकों की उपस्थिति रहेगी तभी सामूहिक बाल सभा की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी.