ETV Bharat / city

अजमेरः कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने अजमेर-जयपुर हाईवे किया जाम

अजमेर में शनिवार को कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने गगवाना गांव से गुजर रहे अजमेर-जयपुर रोड हाईवे को 1 घंटे के लिए जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. हालांकि एंबुलेंस और परीक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को जाम से मुक्त रखा गया.

Traffic jam on Ajmer-Jaipur road, अजमेर-जयपुर रोड पर चक्का जाम
अजमेर-जयपुर रोड पर चक्का जाम
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 6:16 PM IST

अजमेर. लंबे समय से चल रहे किसानों आंदोलन के समर्थन और प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश में जगह-जगह जाम लगाकर मोदी सरकार का विरोध जताया जा रहा है. जहां शनिवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने गगवाना गांव से गुजर रहे अजमेर-जयपुर रोड हाईवे को 1 घंटे के लिए जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. हालांकि एंबुलेंस और परीक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को जाम से मुक्त रखा गया.

अजमेर-जयपुर रोड पर चक्का जाम

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के नेतृत्व में कांग्रेस और आसपास गांव के किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए. जाम में पुरुष ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही. जाम में 1 घंटे तक फंसे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस देहात कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या के आगे बेबस नजर आई.

1 घंटे तक कांग्रेस के कार्यकर्ता हाईवे की सड़क पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे. पुष्कर से पूर्व विधायक नसीम अख्तर ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर मोदी सरकार ने जबरन 3 किसान कानून थोपे हैं. उन्होंने किसान आंदोलन के पक्ष में कांग्रेस पहले दिन से खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसानों को और ज्यादा गरीब बनाने के लिए यह तीन काले कानून सरकार लेकर आई है, इसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.

नसीम अख्तर ने कहा कि जब देश में अन्नदाता ही सुखी नहीं है, तो देश कैसे खुशहाल रह सकता है. किसानों को यह काला कानून नहीं चाहिए, तो फिर मोदी सरकार जबरन इन तीन कानूनों को किसानों पर क्यों थक रही है. कांग्रेस नेता राजेंद्र रावत ने कहा कि किसानों ने कृषि कानून बनाने की कोई मांग ही नहीं की थी, बावजूद इसके किसानों पर जबरन कानून थोपा गया है. रावत ने सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है.

पढ़ें- हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाईवे के दोनों और जाम लगाए रखा. देहात कांग्रेस में वरिष्ठ नेता इंसाफ अख्तर ने कहा कि देश में 80 फीसदी किसान है। अन्नदाता ही दुखी होगा, तो देश कहां से सुखी होगा. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी हुई है, जरूरत पड़ी तो सरकार को जगाने के लिए यह जाम लंबा भी कर सकते हैं. 2:00 बजे से शुरू हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चक्का जाम करीब 3:00 बजे तक जारी रहा. इसके बाद किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर जाम को हटा दिया. 1 घंटे के जाम में सैकड़ों वाहनों के चक्के जाम हो गए फिर से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अजमेर. लंबे समय से चल रहे किसानों आंदोलन के समर्थन और प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश में जगह-जगह जाम लगाकर मोदी सरकार का विरोध जताया जा रहा है. जहां शनिवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने गगवाना गांव से गुजर रहे अजमेर-जयपुर रोड हाईवे को 1 घंटे के लिए जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. हालांकि एंबुलेंस और परीक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को जाम से मुक्त रखा गया.

अजमेर-जयपुर रोड पर चक्का जाम

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के नेतृत्व में कांग्रेस और आसपास गांव के किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए. जाम में पुरुष ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही. जाम में 1 घंटे तक फंसे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस देहात कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या के आगे बेबस नजर आई.

1 घंटे तक कांग्रेस के कार्यकर्ता हाईवे की सड़क पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे. पुष्कर से पूर्व विधायक नसीम अख्तर ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर मोदी सरकार ने जबरन 3 किसान कानून थोपे हैं. उन्होंने किसान आंदोलन के पक्ष में कांग्रेस पहले दिन से खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसानों को और ज्यादा गरीब बनाने के लिए यह तीन काले कानून सरकार लेकर आई है, इसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.

नसीम अख्तर ने कहा कि जब देश में अन्नदाता ही सुखी नहीं है, तो देश कैसे खुशहाल रह सकता है. किसानों को यह काला कानून नहीं चाहिए, तो फिर मोदी सरकार जबरन इन तीन कानूनों को किसानों पर क्यों थक रही है. कांग्रेस नेता राजेंद्र रावत ने कहा कि किसानों ने कृषि कानून बनाने की कोई मांग ही नहीं की थी, बावजूद इसके किसानों पर जबरन कानून थोपा गया है. रावत ने सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है.

पढ़ें- हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाईवे के दोनों और जाम लगाए रखा. देहात कांग्रेस में वरिष्ठ नेता इंसाफ अख्तर ने कहा कि देश में 80 फीसदी किसान है। अन्नदाता ही दुखी होगा, तो देश कहां से सुखी होगा. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी हुई है, जरूरत पड़ी तो सरकार को जगाने के लिए यह जाम लंबा भी कर सकते हैं. 2:00 बजे से शुरू हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चक्का जाम करीब 3:00 बजे तक जारी रहा. इसके बाद किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर जाम को हटा दिया. 1 घंटे के जाम में सैकड़ों वाहनों के चक्के जाम हो गए फिर से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.