ETV Bharat / city

शिकारी खुद यहां शिकार हो गया...ACB का हेड कांस्टेबल खुद हुआ ठगी का शिकार - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

अजमेर में ठगी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही. ठगों ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेड कान्स्टेबल की फेसबुक आईडी को हैक कर परिचित से 20 हजार रुपए भी अपने खाते में डलवा लिए. पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ आईपीसी धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ajmer news, अजमेर की खबर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, Anti Corruption Bureau
ACB सिपाही ठगी का शिकार
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 1:51 PM IST

अजमेर. जिले मेंं साइबर क्राइम करने वाले शातिर अब तकनीक में काफी हाई-फाई हो चुके हैं. यहां तक की ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले खुद भी इनके शिकार बन रहे हैं. अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऐसा हि एक मामला सामने आया है, जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेड कान्स्टेबल की साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया.

ACB सिपाही ठगी का शिकार

मामले का पता चलते ही ब्यूरो के कॉन्स्टेबल ने सिविल लाइन थाने पर अज्ञात हैकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि सिविल लाइन थाने के थाना प्रभारी रवीश कुमार सांमरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी कार्यालय के हेड कांस्टेबल के पद पर भागचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात शातिर ने गत 15 फरवरी को उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया.

पढ़ेंः स्वाइन फ्लू की अजमेर में दस्तक, 2 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आईडी हैक करने के बाद हैकर ने उसका गलत इस्तेमाल कर कॉन्स्टेबल के परिचित को मैसेज कर अपने खाते में 20 हजार रुपए भी डलवा लिए. वहीं भागचंद का कहना है कि उसका परिचित कल उसके घर पर आया और उसके खाते में जमा कराए गए 20 हजार रुपए वापस मांगे तो वह हक्का-बक्का रह गया. उसने परिचित से कहा कि उसने ऐसा कोई मैसेज उसे भेजा ही नहीं.

लेकिन ठग द्वारा किए मैसेज दिखाया तो खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. थाना प्रभारी रवीश ने बताया कि एसीबी कार्यालय के हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात भागचंद की शिकायत पर अज्ञात हैकर के खिलाफ आईपीसी धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

अजमेर. जिले मेंं साइबर क्राइम करने वाले शातिर अब तकनीक में काफी हाई-फाई हो चुके हैं. यहां तक की ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले खुद भी इनके शिकार बन रहे हैं. अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऐसा हि एक मामला सामने आया है, जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेड कान्स्टेबल की साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया.

ACB सिपाही ठगी का शिकार

मामले का पता चलते ही ब्यूरो के कॉन्स्टेबल ने सिविल लाइन थाने पर अज्ञात हैकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि सिविल लाइन थाने के थाना प्रभारी रवीश कुमार सांमरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी कार्यालय के हेड कांस्टेबल के पद पर भागचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात शातिर ने गत 15 फरवरी को उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया.

पढ़ेंः स्वाइन फ्लू की अजमेर में दस्तक, 2 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आईडी हैक करने के बाद हैकर ने उसका गलत इस्तेमाल कर कॉन्स्टेबल के परिचित को मैसेज कर अपने खाते में 20 हजार रुपए भी डलवा लिए. वहीं भागचंद का कहना है कि उसका परिचित कल उसके घर पर आया और उसके खाते में जमा कराए गए 20 हजार रुपए वापस मांगे तो वह हक्का-बक्का रह गया. उसने परिचित से कहा कि उसने ऐसा कोई मैसेज उसे भेजा ही नहीं.

लेकिन ठग द्वारा किए मैसेज दिखाया तो खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. थाना प्रभारी रवीश ने बताया कि एसीबी कार्यालय के हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात भागचंद की शिकायत पर अज्ञात हैकर के खिलाफ आईपीसी धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.