अजमेर. जिले में पक्षियों की मौत को देखते हुए वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए दूरभाष नंबर जारी किए हैं. जिसमें वन्य जन्तुओं की मौत के संबंध में वन विभाग के टेलीफोन पर सूचना भी दी जा सकती है.
वन विभाग के सहायक वन संरक्षक नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान के झालावाड़, बारां, नागौर, जोधपुर और पाली जिलों में पक्षियों की मौतों की सूचना के बाद बर्ड फ्लू की आंशका को देखते हुए अजमेर वन मण्डल द्वारा जिले में भी सतर्कता बरती जा रही है. बर्ड फ्लू की आंशका को देखते हुए जिले में भी वन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. इस मामले में जिले में भी पूर्ण सतर्कता बरतते हुए सभी क्षेत्रीय एवं अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को सतर्क किया जा चुका है. उन्हें फील्ड में लगातार निगरानी रखने के साथ ही अत्यधिक पक्षियों के एक स्थान पर असामान्य रूप से बीमार होने या मौतों से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से वन मण्डल अजमेर को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- बर्ड फ्लू: भीलवाड़ा जिला कारागृह में एक दर्जन से अधिक कौओं की मौत
उन्होंने बताया कि जिला अजमेर के अन्तर्गत धार्मिक स्थलों, जलाशयों एवं अन्य स्थलों पर पक्षियों का आवागमन ज्यादा रहता है. उन स्थलों पर असामान्य रूप से एक स्थान पर ही अत्यधिक पक्षियों के घायल होने एवं मृत्यु होने की स्थिति में आमजन एवं पर्यावरण प्रेमी वन मण्डल अजमेर को सूचित कर सकते हैं. आमजन से अपील की जाती है कि ऐसी स्थिति में तत्काल वन अधिकारियों को दूरभाष नम्बर 9462360570 एवं 0145-2429796 पर सूचना दें. इससे पक्षियों की सुरक्षा हो सकेगी. साथ ही भविष्य में होने वाली किसी भी महामारी से रोकथाम की जा सकती है.