अजमेर. शहर में यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से 5 वर्ष पहले स्वीकृत हुई एलीवेटेड रोड की एक शाखा बनकर तैयार हो चुकी है. 16 अक्टूबर को आमजन के लिए एलिवेटेड रोड की एक शाखा टेस्टिंग के लिए खोल दी (Trial on elevated road in Ajmer from Oct 16) जाएगी. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक आमजन एलिवेटेड रोड की नवनिर्मित शाखा पर सफर कर पाएंगे.
अजमेर में एलिवेटेड रोड की एक शाखा मार्टिण्डल ब्रिज स्टेशन रोड, गांधी भवन, कचहरी रोड होते हुए पुरानी आरपीएससी के समीप तक का निर्माण 15 दिन पहले हो चुका है, लेकिन शाखा पर लाइटें नहीं लगाई गई हैं. ना ही रिफ्लेक्टर लगे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से नवनिर्मित शाखा पर इनका काम भी जारी है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि 16 अक्टूबर से एलिवेटेड ब्रिज की नवनिर्मित शाखा आमजन के लिए ट्रायल के लिए खोल दी जाएगी. यातायात और इंजीनियर्स की टीम के साथ नवनिर्मित शाखा का जायजा लिया गया है. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि कल से यातायात की टीम और इंजीनियर नई शाखा पर निगरानी भी रखेंगे. उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही एलिवेटेड रोड की नवनिर्मित शाखा पर वाहनों की आवाजाही रहेगी. जबकि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नई शाखा पर वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा. उन्होंने बताया कि नई शाखा पर रिफ्लेक्टर और लाइटों का काम अभी होना बाकी है. इस कारण रात्रि को वाहनों के आवागमन को स्वीकृति नहीं दी गई है.
पढ़ें: उदयपुरः सुगम यातायात के लिए महापौर का प्लान, एलिवेटेड रोड, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का होगा निर्माण
दूसरी शाखा के पूर्ण होने में लगेगा तीन माह का समय: उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड की दूसरी शाखा का भी निर्माण कार्य जारी है. 69 गार्डर का उपयोग होना अभी बाकी है. इस कार्य को पूर्ण होने में 3 माह का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड के निर्माण की वजह से आम जनता को काफी परेशानी हुई है. आम जनता की परेशानी कुछ हद तक कम हो, इसके लिए नई शाखा पर दिन के समय आवागमन शुरू करने का निर्णय लिया गया है.