अजमेर. राजस्थान टेबल टेनिस संघ के सचिव धनराज चौधरी को भारतीय टेबल टेनिस संघ की ओर से 2021 से 2024 तक के लिए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ( सीईओ ) नियुक्त किया गया है. चौधरी राष्ट्रीय कॉन्टिनेंटल व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रशासनिक दक्षता से सैफ खेल, कॉमन वेल्थ, वर्ल्ड चैंपियनशिप और 5 ओलंपिक सहित अति प्रतिष्ठित 100 से ज्यादा प्रतियोगिताओं के आयोजन को सफलता के सोपान तक पहुंचा चुके हैं.
जोधपुर निवासी राजस्थान टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता को महासंघ ने एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट का दायित्व दिया गया है. यह राजस्थान के लिए दोहरी उपलब्धि है. राजस्थान टीटी संघ के सचिव व राजस्थान ओलंपिक संघ के चीफ एडवाइजर धनराज चौधरी के अजमेर आगमन पर स्थानीय मूलचंद चौहान स्टेडियम के सभागार में सोमवार को उनका अभिनंदन किया गया. जिले एवं राज्य के प्रशासनिक अधिकारी राजनीति क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति विविध खेल संघों एवं कल्याण संगठन एवं समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चौधरी का अभिनंदन किया. ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय टेबल टेनिस संघ के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर धनराज चौधरी ने बताया कि 2024 में होने वाले ओलंपिक सोना मिनट में भारत को स्वर्ण पदक मिले.
पढ़ें: जयपुर के युवा निशानेबाज ने 70/75 के स्वर्णिम स्कोर से साधा स्वर्ण पदक पर निशाना
इस दिशा में उनके प्रयास रहेंगे. चौधरी ने बताया कि अगले 4 वर्षों में उत्तर उत्तर भी भारत में खेल व खिलाड़ियों का भविष्य काफी उज्जवल है. विविध नेशनल फेडरेशन सरकार के साथ तारतम्य में बिठाते हुए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और पिछले एक दशक में भारतीय खेल व खिलाड़ियों का स्तर बहुत अच्छा रहा है. जिसके भविष्य में सुखद परिणाम देखे जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव व राष्ट्रीय स्तर के खेल अधिकारियों के संपर्कों से अजमेर में राजस्थान को अधिकतम संभव सुविधाएं अवसर प्रदान करने का वह पूरा प्रयास करेंगे. बातचीत में उन्होंने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार की उपक्रम स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बन रहे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण पूरा होने के बाद संबद्ध राष्ट्रीय खेल संघों से संपर्क कर अजमेर में राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. चौधरी के अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षाविद व अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी डॉ. अतुल दवे ने किया.