अजमेर. जिले से ऑनलाइन पैसे ठगने का मामला सामने आया है. दरअसल शुक्रवार को सनी बाकोलिया नाम के युवक ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए खाना मंगवाया था. खाने में फुल तंदूरी चिकन ऑर्डर किया था लेकिन डिलीवरी ब्वाय फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन दे गया.
फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन आने से युवक ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया में की. शिकायत पर उसे फूड ऐप हेल्पलाइन से कॉल आया उसमें डिलीवरी किए गए तंदूरी चिकन का फोटो मांगा. सनी ने डिलीवरी में गड़बड़ी पर भुगतान रिफंड करने की बात कही लेकिन कॉलर ने इंकार कर दिया
पढें. अलवरः युवक का घर में मिला सड़ा शव, इलाके में फैली सनसनी
अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था जिससे यह लगे कि कोई बहुत बड़ा फ्राड हुआ है. सनी ने बताया कि दूसरे दिन उसे सुबह पुणे हेल्पलाइन दुबई से कॉल आया कॉलर ने उसे एक लिंक भेजा जिसमें उससे नाम, मोबाइल नंबर और यूपीआई पिन भरना था. युवर ने जैसे ही इन सबको फिल किया बस यहीं से उसके खाते से कुल 85000 हजार रूपए उड़ा दिए. उसने बताया कि उसके खाते से बीस हजार तीन बार, एक बार दस हजार और एक बार पांच हजार रूपए उड़ा दिए.