ETV Bharat / city

अजमेर: सोशल मीडिया में खाने की शिकायत करना युवक को पड़ा मंहगा...खाते से निकले 85 हजार - rajasthan news

ऑनलाइन फूड की शिकायत सोशल मीडिया में करना युवक को भारी पड़ गया. युवक के खाते से 85000 रुपए की रकम साफ हो गई. युवक ने चिकन को लेकर सोशल मीडीया में शिकायत की थी.

युवक से ऑनलाइन फ्राड, Online fraud from young man
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:54 PM IST

अजमेर. जिले से ऑनलाइन पैसे ठगने का मामला सामने आया है. दरअसल शुक्रवार को सनी बाकोलिया नाम के युवक ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए खाना मंगवाया था. खाने में फुल तंदूरी चिकन ऑर्डर किया था लेकिन डिलीवरी ब्वाय फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन दे गया.

युवक केखाते से उड़े 85000 रुपए

फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन आने से युवक ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया में की. शिकायत पर उसे फूड ऐप हेल्पलाइन से कॉल आया उसमें डिलीवरी किए गए तंदूरी चिकन का फोटो मांगा. सनी ने डिलीवरी में गड़बड़ी पर भुगतान रिफंड करने की बात कही लेकिन कॉलर ने इंकार कर दिया

पढें. अलवरः युवक का घर में मिला सड़ा शव, इलाके में फैली सनसनी

अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था जिससे यह लगे कि कोई बहुत बड़ा फ्राड हुआ है. सनी ने बताया कि दूसरे दिन उसे सुबह पुणे हेल्पलाइन दुबई से कॉल आया कॉलर ने उसे एक लिंक भेजा जिसमें उससे नाम, मोबाइल नंबर और यूपीआई पिन भरना था. युवर ने जैसे ही इन सबको फिल किया बस यहीं से उसके खाते से कुल 85000 हजार रूपए उड़ा दिए. उसने बताया कि उसके खाते से बीस हजार तीन बार, एक बार दस हजार और एक बार पांच हजार रूपए उड़ा दिए.

अजमेर. जिले से ऑनलाइन पैसे ठगने का मामला सामने आया है. दरअसल शुक्रवार को सनी बाकोलिया नाम के युवक ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए खाना मंगवाया था. खाने में फुल तंदूरी चिकन ऑर्डर किया था लेकिन डिलीवरी ब्वाय फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन दे गया.

युवक केखाते से उड़े 85000 रुपए

फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन आने से युवक ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया में की. शिकायत पर उसे फूड ऐप हेल्पलाइन से कॉल आया उसमें डिलीवरी किए गए तंदूरी चिकन का फोटो मांगा. सनी ने डिलीवरी में गड़बड़ी पर भुगतान रिफंड करने की बात कही लेकिन कॉलर ने इंकार कर दिया

पढें. अलवरः युवक का घर में मिला सड़ा शव, इलाके में फैली सनसनी

अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था जिससे यह लगे कि कोई बहुत बड़ा फ्राड हुआ है. सनी ने बताया कि दूसरे दिन उसे सुबह पुणे हेल्पलाइन दुबई से कॉल आया कॉलर ने उसे एक लिंक भेजा जिसमें उससे नाम, मोबाइल नंबर और यूपीआई पिन भरना था. युवर ने जैसे ही इन सबको फिल किया बस यहीं से उसके खाते से कुल 85000 हजार रूपए उड़ा दिए. उसने बताया कि उसके खाते से बीस हजार तीन बार, एक बार दस हजार और एक बार पांच हजार रूपए उड़ा दिए.

Intro:अजमेर ऑनलाइन फुल डिलीवरी ऐप के जरिए खाना मंगवाना और उसमें कमी रहने पर सोशल साइट पर शिकायत करने की वह को भारी पड़ गया जालसाज ने सोशल साइट पर की गई शिकायत पर फिशिंग करते हुए उसके बैंक खाते से ₹85000 निकाल लिएBody:जब रोड यार जी सिटी निवासी सनी बाकोलिया ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि ऑनलाइन फूड ऐप से फुल तंदूरी चिकन ऑर्डर किया था डिलीवरी ब्वॉय जो चिकन देकर गया वफ्फुल के बजाय हाफ देगा उसने हाफ चिकन लेकर फूड आपकी सोशल मीडिया पर शिकायत कर दीConclusion:शिकायत पर उसने फूड ऐप हेल्पलाइन से कॉल आया उसमें डिलीवरी किए गए तंदूरी चिकन का फोटो मांगा सनी ने डिलीवरी में गड़बड़ी पर भुगतान रिफंड करने की बात कही लेकिन कॉलर ने इंकार कर दिया सनी ने बताया कि दूसरे दिन उसे सुबह पुणे हेल्पलाइन दुबई से कॉल आया कॉलर ने उसके खाते से जुड़ी तमाम जानकारी बताइए जो सिर्फ ऑनलाइन फूड एप कंपनी के पास थी उसके खाते से 85000 साफ हो गए


बाईट- सनी बाकोलिया पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.