ETV Bharat / city

अजमेरः कलेक्टर ने की घर पर रहकर ईद मनाने की अपील - लॉकडाउन गाइडलाइन

पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है. जिले में नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों के साथ कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान कर्फ्यु क्षेत्र का दायरा घटाने और लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन के अनुसार नियमों की पालना करवाने को लेकर मौके पर ही कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है.

अजमेर न्यूज  ajmer news  अजमेर जिला कलेक्टर  Ajmer District Collecto
भाईचारे के साथ ईद घर पर रहकर मनाने की अपील
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:54 PM IST

अजमेर. पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है. जिले में नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों के साथ कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान कर्फ्यु क्षेत्र का दायरा घटाने और लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन के अनुसार नियमों की पालना करवाने को लेकर मौके पर ही कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है.

भाईचारे के साथ ईद घर पर रहकर मनाने की अपील

अजमेर में दरगाह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. क्षेत्र में 180 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है. वहीं, क्षेत्र में संक्रमण थम नहीं रहा है. हर रोज क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. क्योकिं लॉकडाउन 4.0 में नई गाइडलाइन के अनुसार कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्रों का दायरा घटने का प्रवधान किया गया है. इसके तहत उन्हीं जगहों को 500 मीटर कर्फ्यु दायरे में लिया जाएगा. जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. शेष क्षेत्र कर्फ्यु से मुक्त रहेगा वहां, लॉकडाउन 4.0 के तहत जारी गाइड लाइन की पालना करवाई जाएगी.

वर्तमान में दरगाह की ओर लगाया गया कर्फ्यू क्षेत्र काफी बढ़ा है. यहां मुस्लिम मौची मोहल्ला, अंदरकोट, लाखनकोटड़ी क्षेत्र कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित है. वहीं, दूसरी और डिग्गी बाजार, खारी कुई, पहाड़गंज क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. ऐसे में कर्फ्यु क्षेत्र चार थाना क्षेत्रों को कवर कर रहा है. खास बात यह कि इन क्षेत्रों में पड़ाव, मदारगेट, धानमंडी, चूड़ी बाज़ार, नया बाजार का प्रमुख मार्केट भी है जो कर्फ्यु का दंश झेल रहे है.

पढ़ेंः राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: CM गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

शहर कांग्रेस कमेटी कोरोना संक्रमण से अछूते क्षेत्रों को राहत देकर व्यवसायिक गतिविधियां आरंभ करने की मांग कर चुकी है. यही वजह है कि कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा कर्फ्यु क्षेत्र का दायरा घटाने को लेकर अधिकारियों के साथ शनिवार को दौरा करने पहुंचे. बातचीत में कलेक्टर की विश्व शर्मा ने बताया, कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 के अंतर्गत सभी तरह की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों का दायरा कम करने के लिए भी कहा गया है.

दरगाह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट है यहां किस तरह से कर्फ्यू क्षेत्र को कम करके लोगों को राहत दी जा सके. इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने, बताया कि लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकार ने जिस तरीके से छूट दी है. वहीं, लोगों से भी अपेक्षा की है कि वह मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

पढ़ेंः पहले किया गया सुपुर्द-ए-खाक...फिर आरोप लगा...और पुलिस कब्र खोदने में लग गई...

आगामी ईद के पर्व को लेकर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया, कि मंदिर-मस्जिद दरगाह सभी धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध जारी है. शर्मा ने लोगों से अपील की है, कि ईद के मौके पर अपने घर पर रह कर धार्मिक रस्मों को निभाए. जिले में धारा 144 लागू है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी विश्व आपदा बन चुकी है मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग अमन और भाईचारे के प्रतीक ईद का पवित्र त्यौहार लोग घरों में रहकर ही मनाएंगे.

अजमेर. पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है. जिले में नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों के साथ कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान कर्फ्यु क्षेत्र का दायरा घटाने और लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन के अनुसार नियमों की पालना करवाने को लेकर मौके पर ही कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है.

भाईचारे के साथ ईद घर पर रहकर मनाने की अपील

अजमेर में दरगाह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. क्षेत्र में 180 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है. वहीं, क्षेत्र में संक्रमण थम नहीं रहा है. हर रोज क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. क्योकिं लॉकडाउन 4.0 में नई गाइडलाइन के अनुसार कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्रों का दायरा घटने का प्रवधान किया गया है. इसके तहत उन्हीं जगहों को 500 मीटर कर्फ्यु दायरे में लिया जाएगा. जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. शेष क्षेत्र कर्फ्यु से मुक्त रहेगा वहां, लॉकडाउन 4.0 के तहत जारी गाइड लाइन की पालना करवाई जाएगी.

वर्तमान में दरगाह की ओर लगाया गया कर्फ्यू क्षेत्र काफी बढ़ा है. यहां मुस्लिम मौची मोहल्ला, अंदरकोट, लाखनकोटड़ी क्षेत्र कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित है. वहीं, दूसरी और डिग्गी बाजार, खारी कुई, पहाड़गंज क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. ऐसे में कर्फ्यु क्षेत्र चार थाना क्षेत्रों को कवर कर रहा है. खास बात यह कि इन क्षेत्रों में पड़ाव, मदारगेट, धानमंडी, चूड़ी बाज़ार, नया बाजार का प्रमुख मार्केट भी है जो कर्फ्यु का दंश झेल रहे है.

पढ़ेंः राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: CM गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

शहर कांग्रेस कमेटी कोरोना संक्रमण से अछूते क्षेत्रों को राहत देकर व्यवसायिक गतिविधियां आरंभ करने की मांग कर चुकी है. यही वजह है कि कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा कर्फ्यु क्षेत्र का दायरा घटाने को लेकर अधिकारियों के साथ शनिवार को दौरा करने पहुंचे. बातचीत में कलेक्टर की विश्व शर्मा ने बताया, कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 के अंतर्गत सभी तरह की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों का दायरा कम करने के लिए भी कहा गया है.

दरगाह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट है यहां किस तरह से कर्फ्यू क्षेत्र को कम करके लोगों को राहत दी जा सके. इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने, बताया कि लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकार ने जिस तरीके से छूट दी है. वहीं, लोगों से भी अपेक्षा की है कि वह मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

पढ़ेंः पहले किया गया सुपुर्द-ए-खाक...फिर आरोप लगा...और पुलिस कब्र खोदने में लग गई...

आगामी ईद के पर्व को लेकर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया, कि मंदिर-मस्जिद दरगाह सभी धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध जारी है. शर्मा ने लोगों से अपील की है, कि ईद के मौके पर अपने घर पर रह कर धार्मिक रस्मों को निभाए. जिले में धारा 144 लागू है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी विश्व आपदा बन चुकी है मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग अमन और भाईचारे के प्रतीक ईद का पवित्र त्यौहार लोग घरों में रहकर ही मनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.