अजमेर. जिले के सूचना केंद्र सभागार में बुधवार को आशा सहयोगिनियों और एएनएम स्टाफ की संयुक्त बैठक और कार्यशाला का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने की. इस बैठक में कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण पिछली नसबंदी लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के विषय पर चर्चा की गई. वहीं, कार्यशाला में अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा सह अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे.
सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने बताया कि कोविड-19 के वजह से अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के काम की गति काफी धीमी हो चुकी है. इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को परिवार नियोजन योजना के लक्ष्यों को फिर से प्राप्त करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठक में काफी कम लोगों को बुलाया गया था.
पढ़ें: अजमेर: RTI लगाने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारी
वहीं, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. संपत सिंह जोधा ने बताया कि कोविड-19 की वजह से लोग अस्पताल में नसबंदी करवाने के लिए आने से डरने लगे थे. इसलिए यूसीएएचसी पंचशील और यूसीएएचसी चंद्रवरदाई नगर में परिवार कल्याण शिविर लगाए जा रहे हैं. इसके बारे में सभी आशा सहयोगिनियों को जानकारियां दी गई हैं. साथ ही नसबंदी कराने वालों के लिए प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की गई है. इस बैठक में जिला आशा समन्वयक महेश बिहारी माथुर और सांख्यिकी सहायक अनिल कुमार भी मौजूद रहे.