ETV Bharat / city

Fuel Price Hike: अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी का किया विरोध - PM Modi

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया है.

पीएम मोदी का विरोध, अजमेर समाचार, Ajmer City Congress Committee , price of petrol and diesel , Congress protest in Ajmer
अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 3:03 PM IST

अजमेर. शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जनता की सरकार चलाने की बजाए पूंजीपतियों की सरकार चला रहे हैं.

मोदी के राज में पूंजीपतियों की दौलत दोगुनी हो रही है, लेकिन गरीब की हालत पहले से भी ज्यादा बदतर होती जा रही है. इसीलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.

अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.30 रुपया थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महंगाई का नाम देखकर इसका विरोध किया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 30 रुपए कर दी गई है. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छूने लगे हैं. पहले जो गैस सिलेंडर 350 रुपए तक उपलब्ध हो जाता था, आज उसी सिलेंडर के लिए आम जनता को 850 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें: Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार

कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के शासनकाल में दाल की कीमतें सिर्फ 60 तक हुआ करती थी लेकिन मोदी के शासनकाल में दाल की कीमतें 160 तक पहुंच गई है. बच्चों को जो कॉपी-किताब 30 रुपये में उपलब्ध हो जाती थी, आज उन्हीं कॉपी-किताबों की कीमत 120 तक पहुंच गई है. मतलब साफ है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हर चीज की कीमतें चौगुनी से लेकर 10 गुनी तक कर दी हैं. इसका पूरा भार गरीब के कंधों पर पड़ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना होते हुए नहीं देखी गई. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए साथ-साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए. यह स्थिति तब है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए आमजन को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना का संदेश देते नजर आ रहे हैं.

अजमेर. शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जनता की सरकार चलाने की बजाए पूंजीपतियों की सरकार चला रहे हैं.

मोदी के राज में पूंजीपतियों की दौलत दोगुनी हो रही है, लेकिन गरीब की हालत पहले से भी ज्यादा बदतर होती जा रही है. इसीलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.

अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.30 रुपया थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महंगाई का नाम देखकर इसका विरोध किया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 30 रुपए कर दी गई है. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छूने लगे हैं. पहले जो गैस सिलेंडर 350 रुपए तक उपलब्ध हो जाता था, आज उसी सिलेंडर के लिए आम जनता को 850 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें: Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार

कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के शासनकाल में दाल की कीमतें सिर्फ 60 तक हुआ करती थी लेकिन मोदी के शासनकाल में दाल की कीमतें 160 तक पहुंच गई है. बच्चों को जो कॉपी-किताब 30 रुपये में उपलब्ध हो जाती थी, आज उन्हीं कॉपी-किताबों की कीमत 120 तक पहुंच गई है. मतलब साफ है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हर चीज की कीमतें चौगुनी से लेकर 10 गुनी तक कर दी हैं. इसका पूरा भार गरीब के कंधों पर पड़ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना होते हुए नहीं देखी गई. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए साथ-साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए. यह स्थिति तब है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए आमजन को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना का संदेश देते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 11, 2021, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.