अजमेर. जोधपुर और नागौर में हुई हिंसक घटना के खिलाफ अजमेर शहर बीजेपी के कार्यकर्त्ताओ ने अंबेडकर सर्किल पर गहलोत सरकार की सद्बुद्धि के लिए मौन रखकर विरोध (Ajmer BJP protest against violence in Jodhpur and Nagaur) जताया. बाद में बीजेपी सांसद और विधायकों के साथ शहर भाजपा अध्यक्ष ने जिला कलेक्ट्रट पहुंच कर कलेक्टर अंशदीप को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर गलत सरकार की तुष्टीकरण की नीति पर अंकुश लगाने की मांग की है.
सांसद भागीरथ चौधरी ने की गहलोत के इस्तीफे की मांग: शहर भाजपा की ओर से अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर से विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा सहित भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने जोधपुर हिंसा के खिलाफ विरोध जताया है. भागीरथ चौधरी ने कहा कि सीएम के गृह जिले में आखातीज और परशुराम जयंती से पूर्व रात्रि में हिंसक घटना हुई. हिंसा को रोक पाने में गहलोत सरकार विफल रही. चौधरी का आरोप है कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण नीति की पोषक रही है. गहलोत सरकार को नैतिकता के नाते इस्तीफा देना चाहिए.
सीएम गहलोत के छुटपुट घटना के बयान की निंदा: जोधपुर हिंसा के बाद सीएम अशोक गहलोत के बयान की निंदा करते हुए देवनानी ने कहा कि गहलोत का बयान था कि छुटपुट घटना हुई है. जबकि इस घटना के वीडियो सब बयान कर रहे हैं कि यह घटना सोची-समझी साजिश थी. गहलोत की तुष्टीकरण की नीति के कारण ही अपराधियों के हौसले और इरादे बुलंद हो रहे हैं. देवनानी ने सीएम से अपील की है कि रात-दिन मोदी सरकार और आरएसएस को कोसने से बाज आएं और गृहमंत्री का कर्तव्य निभाएं. प्रदेश में शांति स्थापित कर जनता को राहत दें. हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो.
जोधपुर हिंसा गहलोत की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम : अनिता भदेल ने सीएम गहलोत पर आरोप लगाया कि गहलोत हमेशा अपराधियों को बचाने का काम करते हैं. करौली, राजगढ़ की हिंसक घटनाओं में भी अपराधियों को बचाया गया. भदेल ने कहा कि जोधपुर की घटना में भी अपराधियों को यदि वोट बैंक समझकर बचाया गया, तो राजस्थान में कानून व्यवस्था संभले से भी नहीं संभलने वाली है. इसलिए बीजेपी ने कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. जोधपुर की हिंसा में रात्रि में अपराधियों ने हिंसा के साथ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की, पुलिसकर्मियों को पीटा. उन्होंने कहा कि पीएफआई के लोग हिंसा फैला रहे हैं,उन पर प्रतिबंध लगाया जाए. गहलोत तुष्टीकरण की नीति को नहीं बदलेंगे तो वह राजस्थान को अशांति की आग में झोंक देंगे.
पढ़ें: प्रदेश सरकार कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति: बाबा बालक नाथ
राज्य में अराजक स्थिति के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार-कुमावत: प्रतापगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. गोपाल कुमावत ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की वर्तमान सरकार के कारण प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अशांति फैली हुई है और बहुसंख्यको पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. अराजक स्थिति के लिए पूरी तरह से मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. अलवर, करौली, जोधपुर की घटनाओं में एक वर्ग का तुष्टिकरण करने के लिए अपराधियों का बचाव किया जा रहा है. वही हिंदुओं को प्रताड़ित करने का कार्य इस सरकार द्वारा किया जा रहा है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि ऐसी गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए़.