अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव सोमवार को अजमेर पहुंचे. उन्होंने पटेल मैदान में बेरोजगारों से वार्ता की, जिसमें आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उपेन यादव ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वायदे किए थे, उन्हें अब तक पूरा नहीं किया है.
गहलोत सरकार के राज में नई भर्तियां नहीं हुई, बल्कि होने वाली भर्तियां भी रद्द हो रही है. उन्होंने कहा, अब बहुत हो चुका है. बेरोजगारों की मांग पर शाहजहांपुर बॉर्डर पर फरवरी में किसान आंदोलन के बाद धरना शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि धरने में प्रदेश भर के 10 हजार बेरोजगार युवा भाग लेंगे. जरूरत पड़ने पर आंदोलन को उग्र भी किया जाएगा.
पढ़ें: भर्तियों को लेकर बेरोजगारों का एलान, मांगें नहीं मानी तो फरवरी में करेंगे दिल्ली कूच
उनकी मांग है कि पंचायतराज एलडीसी, आयुर्वेद नर्सिंग भर्तियां जो 2013 से लंबित है, वह पूरी हो और नई भर्तियां निकाली जाए. बाहरी राज्य कोठा समाप्त हो, फर्जीवाड़ा रोका जाए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जनवरी माह तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं करते हैं, तो फरवरी में उग्र आंदोलन किया जाएगा.