अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की एग्रीकल्चर ऑफिसर संवीक्षा 2020 परीक्षा जयपुर और अजमेर में 35 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के लिए कुल अभ्यार्थी 6 हजार 703 पंजीकृत थे. इसमें से 3 हजार 877 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए, जबकि दो हजार 826 अभी भर्ती परीक्षा से अनुपस्थित रहे. यानी कुल 57.84 फीसदी अभ्यार्थी ही परीक्षा में उपस्थित रहे.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2020 का आयोजन किया. इस परीक्षा के लिए 6 हजार 703 अभ्यार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा जयपुर और अजमेर के कुल 35 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. इसमें जयपुर के 30 और अजमेर के 5 केंद्रों पर परीक्षा हुई. सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा से 1 घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थी पहुंच गए, जहां कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया.
पढ़ें- बीएड डिग्रीधारियों को REET लेवल-1 में शामिल नहीं करने का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
परीक्षा के बाद बातचीत के दौरान अभ्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न काफी कठिन थे. प्रश्न पत्र में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं थी. अभ्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. वहीं परीक्षा के लिए कक्ष में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. अभ्यार्थियों को 6 फीट की दूरी पर परीक्षा के लिए बैठने दिया गया. बता दें कि कुल 96 में पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2020 आयोजित की थी.