अजमेर. जयपुर रोड स्थित सूचना केंद्र के पास लगभग 20 वर्ष पूर्व निर्मित महाराजा अग्रसेन सर्किल व सर्किल पर स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को सड़क चौड़ा करने व अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने की कार्यवाही से अग्रवाल समाज में गहरा रोष है. अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि 20 वर्ष पूर्व सूचना केंद्र के पास महाराजा अग्रसेन सर्किल बनाकर उसमें अगर कुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित की गई थी.
पढ़ें: राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता
महाराज अग्रसेन के नाम से स्थापित सर्किल और यहां विराजित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा से अजमेर में हजारों की संख्या में रहने वाले अग्रवाल समाज के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. हर वर्ष सर्किल पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना करके ही समाज उनकी जयंती मनाता है. सड़क को चौड़ा करने व अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन की ओर से सर्किल पर कोई छेड़छाड़ की गई तो अग्रवाल समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
इस तरह की किसी भी कार्रवाई का समाज विरोध करने के लिए प्रबुद्ध व वरिष्ठ जनों से विचार विमर्श कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद ने कहा कि आस्था से जुड़े हुए बरसों पुराने महाराजा अग्रसेन सर्किल जैसे स्थलों को हटाने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है यह असहनीय है. अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही समाज की ओर से जिला कलेक्टर से मुलाकात कर इस कार्यवाही का विरोध किया जाएगा. वहीं सीएम अशोक गहलोत को भी पत्र लिखकर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही कार्यवाही को रोकने की मांग की जाएगी.