अजमेर. अजमेर में अलवर गेट थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद सनकी आरोपी ने पीड़िता को धमकी देने के बाद देर रात उसके घर जाकर पोर्च में खड़ी स्कूटी में भी आग लगा दी. खास बात यह कि आरोपी इससे पहले भी पीड़िता के घर में एक बार आग लगा चुका है. तीन दिन पहले ही युवती के पिता ने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. लापरवाही यह है कि आरोपी सनक में वारदात को अंजाम दे रहा है लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले पाई है.
जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले पीड़िता के पिता के लकवा मार गया था. घर में आर्थिक तंगी बढ़ने पर परिवार ने एक युवक को घर का एक कमरा किराए पर दे दिया. लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि वह युवक उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाएगा. जानकारी के मुताबिक युवक केटरिंग का काम करता था. बीमारी से पीड़िता के पिता कुछ आराम मिला तो वह भी युवक के साथ ही कैटरिंग का कार्य करने लगे. इस बीच युवक ने मकान किराए में आनाकानी की तो युवक से कमरा खाली करवा लिया गया, लेकिन इसके बाद भी युवक का पीड़िता के घर आना जाना लगा रहा.
पढ़ें: #JeeneDo: Blue City जोधपुर शर्मसार, रिपोर्ट हुए बलात्कार के चार नए मामले
एक दिन पीड़िता की बहन का बर्थडे था. लिहाजा युवक को भी घर पर छोटी सी पार्टी में बुलाया गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि इस दौरान युवक अपने साथ एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर आया था. खाना खाने के बाद उसने घर के सभी सदस्यों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई. कुछ देर बाद ही सबको नींद आने लगी. युवक ने भी रात अधिक होने का हवाला देकर वहीं सोने के लिए कहा. मगर उसके इरादे के बारे में किसी को कुछ नहीं पता था. रात को गहरी नींद और नशे के हालात में सो रही युवती के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. इसके साथ ही मोबाइल पर फोटो भी खींच ली.
पढ़ें: धौलपुरः कारखाने के मालिक ने मजदूर की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, वेतन देने के बहाने बुलाया
पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपी राजकुमार उर्फ सीडी लड़की को ब्लैकमेल करता रहा और धमकाता रहा. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले युवती की सगाई कोटा में की गई. सगाई के बाद परिवार के लोग कहीं गए हुए थे. इस दौरान भी आरोपी ने घर में घुस कर आग लगा दी थी. आरोपी ने पीड़िता से सगाई करने वाले युवक को उसके अश्लील फोटो और वीडियो दिखाए जिससे उसकी सगाई टूट गई.
पीड़िता आरोपी से काफी डरी हुई थी. इसलिए उसने अपने परिजनों को भी कुछ नहीं बताया. मामले का खुलासा तब हुआ जब सगाई तोड़ने वाले युवक ने अश्लील वीडियो और फोटो की बात परिजनों को बताई. इसके बाद आरोपी राजकुमार उर्फ सीडी के खिलाफ 3 दिन पहले ही अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. आरोपी का पीड़िता की मां के पास फोन आया था और धमकी दी थी कि तुम सबकी रात आज मैं काली कर दूंगा. बीती रात को करीब 3:15 बजे आरोपी ने घर के पोर्च में रखी स्कूटी मैं आग लगा दी और फरार हो गया. घटना से परिवार दहशत में है.